नींव के पत्थरों से कुंडा को बनाया भव्य इमारत शिलान्यास कार्यक्रम में बोले राजा भैया
महिला सशक्तिकरण पर ध्यान देने की जरूरत कार्यकर्ताओं से बोले गोपाल भैया

नींव के पत्थरों से कुंडा को बनाया भव्य इमारत शिलान्यास कार्यक्रम में बोले राजा भैया
महिला सशक्तिकरण पर ध्यान देने की जरूरत कार्यकर्ताओं से बोले गोपाल भैया
कुंडा प्रतापगढ़, विकास कार्यों से कुंडा का स्वरूप बदलने की कवायद में सड़क चौड़ीकरण के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए राजा भैया ने पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि इन्ही नीव के पत्थरों के सहारे कुंडा को एक भव्य स्वरूप देने की उनकी कोशिश लगातार जारी है। कुंडा कस्बे के कृष्ण गार्डेन में उमड़ी हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए राजा भैया ने कहा की कुंडा और बाबागंज विधानसभा के विकास को किसी सूरत में अवरुद्ध नही होने दिया जाएगा।
बताते चलें की कुंडा तहसील की दो प्रमुख सड़कों का शिलान्यास राजा भैया के हाथों हुआ। मंगलवार को जहां बिहार ब्लाक में एक सड़क का शिलान्यास किया वहीं आज विश्व प्रसिद्ध मनगढ़ धाम को जाने वाली सड़क को दस करोड़ के बजट से चौड़ी किया जाएगा।
महिला सशक्तिकरण पर ध्यान देने की जरूरत बोले एमएलसी गोपाल जी
कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए प्रतापगढ़ के एमएलसी गोपाल भैया ने अपने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया की महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, उन्होंने सलाह दिया की अब वक्त आ गया है की क्षेत्र की महिलाओं को हर क्षेत्र में मजबूत किया जाए। आधी आबादी को अवसर मिलना ही चाहिए ताकि उनके क्षेत्र की नारी शक्ति हर क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर सके।
जमीन पर बैठे दोनो राजकुमारों पर रही लोगों की नजर
कार्यक्रम में पंहूचे राजा भैया के दोनो राजकुमार पुत्रो पर लोगो की खास नजर रही क्यों की दोनो राजकुमार कार्यक्रम के दौरान जमीन पर लोगों के बीच जाकर बैठ गए जबकि मंच से लगातार अपील होती रही की बड़े राजा छोटे राजा मंच पर आ जाएं लेकिन राजनीति में नव पदार्पण किए दोनो राजकुमार जमीन पर जाकर बैठ गए और पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। इस बात की चर्चा हर जुबान पर चर्चा का कारण रही।
कार्यक्रम का संचालन विनोद यादव निराला ने किया। इस अवसर पर बाबागंज के विधायक विनोद सरोज, पार्टी के महासचिव डा के एन ओझा, पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार, कुंडा ब्लाक प्रमुख संतोष सिंह, पूर्व प्रमुख बब्लू सिंह, पूर्व प्रमुख बाबागंज पंकज सिंह, कुंडा के चेयरमैन पति शिव कुमार भगवन, प्रधान सज्जन शुक्ला, नीरज सिंह लालगोपालगंज, रंजीत प्रधान मौली, ध्यानी सिंह, धवल सिंह, मनगढ धाम से आए हिरण्यमय चटर्जी, शिक्षक मनीष पांडे, ब्राह्मण सभा के जिला संरक्षक सुरेश पांडे, कथावाचक भुवन जी, इन्नू भाई, वसीम अघिया समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।