ब्रेकिंग
अधिवक्ताओं ने शोक सभा कर मृतक आत्माओं को दी श्रद्धांजलि कुंडा पुलिस अब प्रधानों के सहयोग से प्रमुख स्थलों पर लगाएगी सीसीटीवी अहमदाबाद विमान हादसे में पूर्व CM रूपाणी का हुआ निधन दी गई श्रद्धांजलि जिला जज, डीएम एवं एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण आतंकवाद के पनाहगार पाकिस्तान को यूएन में उपाध्यक्ष बनाया जाना अस्वीकार्य- प्रमोद तिवारी। प्रतापगढ़ नगर के कपूर चौराहे पर "विधानसभा स्तरीय संविधान बचाओ रैली" का आयोजन किया गया। आज की रात आसमान में दिखेगा रहस्यमयी 'स्ट्रॉबेरी मून', फिर 2043 तक नहीं दिखेगा ऐसा नजारा ग्यारह वर्षो के असफल कार्यकाल को लेकर पीएम की आत्ममुग्धता चिंताजनक- प्रमोद तिवारी। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में हुई संविधान बचाओ रैली। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर हुई अपना दल (एस) ने की एक बैठक, बैठक में डॉक्टर साहब की जयंती पर होने वाल...
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने निर्दोष पर्यटकों को अर्पित की श्रद्धांजलि।

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने आज यहां चौक स्थित एकता पार्क में पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को कैण्डिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने निर्दोष पर्यटकों को अर्पित की श्रद्धांजलि।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

लालगंज, प्रतापगढ़; 13 मई।

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने आज यहां चौक स्थित एकता पार्क में पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को कैण्डिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

वही उन्होनें अमर शहीद प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं व लोगों को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता व देश की सार्वभौमिक सम्प्रभुता की मजबूती को लेकर सामूहिक संकल्प दिलाया।

इंदिरा चौक पर निर्दोष भारतीय पर्यटकों की स्मृति में कैण्डिल जलाते राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की आंखे नम हो उठी दिखीं। यहां उन्होने कहा कि आतंकवाद तथा दुश्मन के दांत खटटे करने के लिए भारत को इंदिरा गांधी के पराक्रमी इतिहास को फिर बेहिचक दोहराना चाहिए।

उन्होने कहा कि भारत पाकिस्तान संघर्ष विराम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति के ताजा बयान ने देशवासियों के मन में संशय को और गहरा कर दिया है।

उन्होने कहा कि इंदिरा गांधी के अजेय नेतृत्व में देश की जाबांज सेना ने दुनिया की बड़ी ताकतों से बेपरवाह होकर पाकिस्तान को करारा सबक सिखाया था।

उन्होनंे कहा कि बेगुनाह पर्यटकों की जघन्य हत्या के दोषी आतंकवादियों का सरपरस्त बने दुश्मन देश को लौह महिला वीरांगना इंदिरा गांधी के कार्यकाल की देश चाहता है कि फिर धमक दिखे।

उन्होनें कहा कि अब सवाल यह बड़ा खड़ा हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कश्मीर मुददे पर भी अमेरिकी मध्यस्थता के प्रस्ताव पर यहां कुछ और बोल रहे हैं। वही उन्होने कहा कि इससे इतर अमेरिकी राष्ट्रपति भारत और पाकिस्तान की एक समान तुलना कर व्यापार की धौंस देकर संघर्ष विराम का दुनिया भर में श्रेय ले रहें हैं।

उन्होनंे कहा कि ट्रंप और मोदी के इस विरोधाभासी बयानों से अब यह बेहद जरूरी हो गया है कि संघर्ष विराम और भारत के अभिन्न अंग कश्मीर को लेकर पीएम मोदी देश की जनता के बीच सरकार का रूख साफ करें।

राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश की सेना और देश के नागरिक आतंकवाद को जमींदोज करने के लिए पूरी एकजुटता के साथ संकल्पबद्ध है।

उन्होने कहा कि मोदी सरकार को आतंकवाद से पूरी तरह लड़ने के लिए विपक्ष का एकमुश्त समर्थन हासिल है।

राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह आवश्यक हो गया है कि संवैधानिक जबाबदेही को लेकर मोदी सरकार संसद का अविलम्ब सत्र बुलाकर सीमा पार से अब भी अनिश्चितता भरे माहौल को खत्म करने के लिए देश की एकजुटता का संदेश दे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व संयोजन ब्लाक अध्यक्ष केडी मिश्र तथा संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया।

इसके बाद राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी बेलहा गांव पहुंचे। यहां ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज के संयोजन में भगवान जगदीश्वरनाथ मंदिर के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव में शामिल हुए।

वहीं क्षेत्रीय दौरे में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने सांगीपुर के सुजाखर गांव पहुंचकर विद्युत स्पर्शाघात से धर्मपाल वर्मा की हुई मौत पर परिजनों से मिलकर संवेदना जतायी।

राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने लखहरा में समाजसेवी डा0 रामलखन सिंह के भी आकस्मिक निधन पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बबलू, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, महामंत्री हरिश्चंद्र पाण्डेय, विकास मिश्र, डॉ0 अमिताभ शुक्ल, डॉ0 निरंकार सिंह, दृगपाल यादव, डा0 वकील अहमद, आशीष उपाध्याय, रामकृपाल पासी, रोहित सिंह, भुवनेश्वर शुक्ल, गौरव केसरवानी, आशीष मोदनवाल, राकेश चतुर्वेदी, मोनू पाण्डेय, रामू मिश्र, पप्पू तिवारी, दिनकर पाण्डेय, मुरलीधर तिवारी, छोटे लाल सरोज, धीरेन्द्रमणि शुक्ला, दयाराम वर्मा, प्रभात ओझा, शिवकुमार साहू आदि रहे।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारत टाइम्स और यूएनआई के पत्रकार रहे हैं। आजकल 'ग्लोबल भारत' मासिक पत्रिका और न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button