STF लखनऊ व नगर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने 50 हजार रूपये का इनामिया सालिग को किया गिरफ्तार
फर्जी पुलिस बनकर वारदात को दिया था अंजाम महाराष्ट्र से हुआ गिरफ्तार
फर्जी पुलिस बनकर वारदात को दिया था अंजाम महाराष्ट्र से हुआ गिरफ्तार…
गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़
प्रतापगढ़,11 जनवरी। खबर प्रतापगढ़ से जहां एसटीएफ लखनऊ व नगर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है, गैर प्रदेश का 50 हजार का काफी समय वांछित आरोपी
सालिग उर्फ रेहान ईरानी को गिरफ्तार कर लिया गया है जो मध्य प्रदेश के भोपाल का निवासी है।
पूरा मामला। आरोपी ने बीते दिनों थाना कोतवाली नगर के चौक घंटाघर के पास सादा वस्त्रों में फर्जी पुलिस बनकर एक व्यापारी के जेवरात से सा भारा बैग से लेकर भाग गए थे।इस मामले में कोतवाली नगर में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और आरोपी की तलाश में जुटी थी।
पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज ने शातिर आरोपी सालिग उर्फ रेहान ईरानी के ऊपर 50 हजार का इनाम किया था घोषित
थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसटीएफ टीम लखनऊ मुख्यालय उ०प्र०ने आज इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मुखबिर की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रान्च यूनिट 5 नागपुर सिटी महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस को गिरफ्तार के गिरफ्तार अभियुक्त के पास से मुकदमे से संबंधित पीली धातु के 15 अदद चैन,2 अदद मोबाइल फोन एंड्राइड (रियलमी, सैमसंग), 2 अदद ट्राली बैग बरामद किया गया। वही बरामदगी के आधार उक्त मुक़दमे में पुलिस द्वारा में 317(2) की बढ़ोत्तरी की गई।
गिरफ्तारी पुलिस टीम-
पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिह मय हमराह उ0नि0 अंकित श्रीवास्तव थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
एसटीएम टीम मुख्यालय लखनऊ उ0प्र0 निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा, उ0नि0 विरेन्द्र सिंह, हे0कां0 प्रभात कुमार, हे0कां0 विजेन्द्र नाथ राय, कां0 अमित यादव ।