रक्तदान संस्थान द्वारा हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कॉलेज में आयोजित हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर।
हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कॉलेज लालगंज अझारा प्रतापगढ़ के प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में महाविद्यालय प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया।

रक्तदान संस्थान द्वारा हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कॉलेज में आयोजित हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
लालगंज प्रतापगढ़, 26 फरवरी।
हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कॉलेज लालगंज अझारा प्रतापगढ़ के प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में महाविद्यालय प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया।
रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय के माध्यम से रक्षा चैरिटेबल ब्लड सेंटर मऊआइमा प्रयागराज की रक्त कोष टीम द्वारा इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. फणींद्र नारायण मिश्रा (कार्यक्रम अधिकारी- राष्ट्रीय सेवा योजना) एवं डॉ. सीमा त्रिपाठी द्वारा किया गया।
रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष द्वारा एनएसएस के सभी छात्र-छात्राओं को रक्तदान के प्रति प्रोत्साहित किया गया। रक्तदान से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान कई छात्र-छात्राओं ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया।
रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं में प्रमुख रूप से आदर्श पांडेय, अखिलेश सिंह, लाल बहादुर वर्मा, अभय शर्मा, विदुषी शुक्ला, सुरेश कुमार पटेल, आयुषी यादव, क्रांति वर्मा, आकांक्षा गौतम समेत कई रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। संस्थाध्यक्ष एवं रक्त केंद्र द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आज के इस मौके पर निर्मल कुमार पांडेय, मेजर शक्ति आनंद, सूबेदार रामनिवास, डॉ. फणींद्र नारायण मिश्रा, डॉ सीमा त्रिपाठी,लैब टेक्नीशियन संध्या, शुभम कुमार, प्रवेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।