प्रतापगढ़:अपहरण व दुष्कर्म मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, जेल
दिलीपपुर पुलिस ने किया बशीरपुर पुल के पास से गिरफ्तार किया है

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना दिलीपपुर पुलिस टीम ने अपहरण, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट से जुड़े एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम शिवम पटेल है, जो धर्मेंद्र पटेल का पुत्र है और प्रतापगढ़ के कर्माजीतपुर का निवासी है। इस अभियुक्त को थाना दिलीपपुर के बशीरपुर पुल के पास से 20 जनवरी 2025 को गिरफ्तार किया गया।
इस गिरफ्तारी के पीछे की कहानी यह है कि दिनांक 01.10.2024 को वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना दिलीपपुर में अन्तर्गत धारा -137(2), 87, 64, 127(2), 115(2), 352, 351(2), 61(2) बी0एन0एस0 व 3/4 पाक्सो एक्ट का अभियोग बनाम 02 नामजद अभियुक्त पंजीकृत है।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि इस मामले में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एक व्यापक योजना बनाई और अंततः उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
इस गिरफ्तारी में थाना प्रभारी दिलीपपुर शत्रुघ्न वर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दुर्गेश कुमार और हेड कांस्टेबल सुभाष विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम को बधाई दी है।
