अपह्वत छात्रा के नामजद आरोपी को नहीं ढूंढ़ पा रही पुलिस -एक सप्ताह पूर्व कोचिंग पढ़ने गई छात्रा को लेकर युवक हुआ था फरार

(प्रतापगढ़ कुंडा।) एक सप्ताह पूर्व कोचिंग पढ़ने गई छात्रा को बहला फुसलाकर अपह्रत कर लें गया था। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी नामजद आरोपी को ना तो पुलिस पकड़ पाई न तो छात्रा को बरामद कर पाई है। क्या धरती निगल गई या फिर आसमान उठा ले गया। जिसे पुलिस नहीं ढूंढ़ पा रही है।
संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के धनगढ़ गांव की एक छात्रा जो जवाहरलाल नेहरु स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज अवसान गंज में कक्षा 11 छात्रा है। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के पीरा नगर निवासी अनूप मिश्रा पुत्र भूरा मिश्रा इंस्टाग्राम पर छात्रा से संपर्क बना लिया। फिर उससे नजदीकियां बनाते हुए बीते 24 मार्च को जब कोचिंग पढ़ने औसानगंज गई थी। उसको बहला फुसलाकर अपह्रत कर ले गया। जानकारी पर छात्रा की मां ने संग्रामगढ़ थाना में आरोपी के खिलाफ 26 मार्च को नामजद मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी अनूप मिश्रा ने दबंगई दिखाते हुए के घर पहुंचकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। कहाकि अगर मुकदमा वापस नहीं लिया तो तुम्हें भी मार डालेंगे तुम्हारी बेटी को भी मार डालेंगे। तब से पूरा घर परिवार डरा सहमा है। पुलिस कान में तेल डालें बैठी हुई है। जबकि छात्रा के माता पिता न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। संग्रामगढ़ पुलिस की निष्क्रियता से आरोपी के हौसले बुलंद तथा पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहा है। अपह्वत छात्रा के माता-पिता को आशंका है की बेटी को कही बेंच सकता है या फिर उसकी हत्या कर सकता है। क्योंकि आरोपी बहुत ही शातिर व दबंग किस्म का अपराधी है। सरकार धूम धड़ाके से महिला सशक्तिकरण का ढिंढोरा तो पीटती है, तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा भी बुलंद करती है लेकिन ऐसा लगता है उसका सारा नारा थोथा साबित हो रहा है।
——–