अयोध्या में जमीन दिलाने के नाम पर 10 करोड़ का फ्रॉड, दो गिरफ्तार
आरोपी सुशील चतुर्वेदी और उनकी पत्नी ममता जायसवाल ने पीड़ित को जमीन में भारी लाभ का झांसा देकर लगभग 10 करोड़ रुपये हड़प लिए।

अयोध्या में जमीन दिलाने के नाम पर 10 करोड़ का फ्रॉड, दो गिरफ्तार

अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद जमीनों के रेट आसमान छू रहे हैं। इससे भोले भाले लोगों से फ्रॉड करने वाले गैंग सक्रिय हो गए हैं। ऐसा ही एक गैंग देवरिया से आकर अयोध्या में जमीन दिलाने के नाम पर लोगों से फ्रॉड कर रहा था।

क्या है मामला?
इटावा के एक व्यापारी गोविंद तिवारी से 10 करोड़ रुपये लेकर जमीन में निवेश के नाम पर फ्रॉड करने वाले गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सुशील चतुर्वेदी और उनकी पत्नी ममता जायसवाल ने पीड़ित को जमीन में भारी लाभ का झांसा देकर लगभग 10 करोड़ रुपये हड़प लिए।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी सुशील चतुर्वेदी और उनकी पत्नी ममता जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से दो मोबाइल, घटना में प्रयुक्त कार और एक लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद किया गया है। एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी थी और उनकी पत्नी ने महिला संबंधी अपराध में फंसाने की धमकी दी थी।
