ब्रेकिंग
अधिवक्ताओं ने शोक सभा कर मृतक आत्माओं को दी श्रद्धांजलि कुंडा पुलिस अब प्रधानों के सहयोग से प्रमुख स्थलों पर लगाएगी सीसीटीवी अहमदाबाद विमान हादसे में पूर्व CM रूपाणी का हुआ निधन दी गई श्रद्धांजलि जिला जज, डीएम एवं एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण आतंकवाद के पनाहगार पाकिस्तान को यूएन में उपाध्यक्ष बनाया जाना अस्वीकार्य- प्रमोद तिवारी। प्रतापगढ़ नगर के कपूर चौराहे पर "विधानसभा स्तरीय संविधान बचाओ रैली" का आयोजन किया गया। आज की रात आसमान में दिखेगा रहस्यमयी 'स्ट्रॉबेरी मून', फिर 2043 तक नहीं दिखेगा ऐसा नजारा ग्यारह वर्षो के असफल कार्यकाल को लेकर पीएम की आत्ममुग्धता चिंताजनक- प्रमोद तिवारी। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में हुई संविधान बचाओ रैली। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर हुई अपना दल (एस) ने की एक बैठक, बैठक में डॉक्टर साहब की जयंती पर होने वाल...
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

डीएम ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध अधिकारियों के साथ की बैठक

15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह के तहत आयोजित किये जायेगें योगाभ्यास के कार्यक्रम

15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह के तहत आयोजित किये जायेगें योगाभ्यास के कार्यक्रम

गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने कैम्प कार्यालय के सभागार में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 त्रिभुवन राम ने बताया कि दिनांक 15 जून से 21 जून तक जनपद में योग सप्ताह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे जिसकी थीम ‘‘योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’’ रखी गयी है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित करायें।

तहसील, ब्लाक एवं जिला स्तर पर योगाभ्यास कराये जाने की समुचित व्यवस्था, योगा संस्थाओं के साथ बैठक कर ली जाये जिससे योग सप्ताह के कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। उन्होने कहा कि 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस पुलिस लाईन में भव्य रूप से मनाया जायेगा जिसमें जनप्रतिनिधिगण, विभागीय अधिकारी/कर्मचारी, छात्र-छात्रायें, समाजसेवी, व्यापारी व जनपद के अन्य गणमान्य नागरिक व पत्रकार बन्धुओं का सामूहिक योगाभ्यास कराया जायेगा। योग सप्ताह का शुभारम्भ 15 जून को शहीद उद्यान (कम्पनी गार्डेन) पार्क में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जायेगा।

योगाभ्यास का कार्यक्रम प्रातः 6 बजे से प्रातः 8 बजे तक आयोजित किया जायेगा। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि योग सप्ताह के कार्यक्रमों की फोटो आयुष कवच एप पर अपलोड करायी जाये। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योग सप्ताह के कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग प्रतिभाग कर सके। योग सप्ताह के दौरान पर्यावरण संरक्षण हेतु एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अन्तर्गत से पौधरोपित कराया जाये। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर योग सप्ताह के कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, जिला विकास अधिकारी के0एन0 पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव सहित उपजिलाधिकारीगण व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button