मारुति कंपनी ने कहा : प्रतापगढ़ पुलिस को धन्यवाद
मुख्य जनरल मैनेजर मारुति सुजुकी एरेना नेक्सा लखनऊ ने पुलिस को सराहनीय कार्य के लिए प्रतीक चिन्ह, बुके देकर व अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित
प्रतापगढ़,29 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक डाॅ० अनिल कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर शिवनारायण वैस, क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार रघुवंशी को मारुति कम्पनी के जनरल मैनेजर प्रशांत त्रिपाठी ने प्रतीक चिन्ह, बुके व अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित।
पुलिस को धन्यवाद –
मारुति कम्पनी के जनरल मैनेजर प्रशांत त्रिपाठी ने कहा कि त्वरित और सफल कार्रवाई के लिए वह अपनी मारुती टीम की तरफ से पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार, स्वाॅट टीम और उनकी पूरी टीम का भूरि-भूरि प्रंशसा करता हूं और आभार प्रकट करता हूं। पुलिस द्वारा न केवल लूटी गई कार बरामद की गई, बल्कि एक शातिर अन्तर्जनपदीय अपराधी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। उन्हें यकीन है कि पुलिस की इस कार्यवाही से अपराधियों में भय का माहौल बनेगा और आम जनता का पुलिस पर विश्वास बढेगा।
सम्मानित होने वाली टीमः-
स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 सुनील कुमार यादव, उ0नि0 दिनेश सिंह, मुख्य आरक्षी धनंजय राय, मुख्य आरक्षी राजीव सिंह, मुख्य आरक्षी मोहित यादव, मुख्य आरक्षी राजेन्द्र प्रसाद, आरक्षी जागीर सिंह, आरक्षी श्रीराम सिंह, आरक्षी अरबिन्द दूबे, आरक्षी राजेन्द्र साहू, आरक्षी आशुतोष पाण्डेय।