ब्रेकिंग
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ ब... बैंक के लिए अमीर और गरीब एक समान : दविंदर पॉल ग्रोवर -बडौदा यूपी बैंक के चेयरमैन ने नए बैंक भवन का फ... मांधाता पुलिस ने तीन गैंगस्टरों को किया गिरफ्तार,गैंगस्टरों पर धोखाधड़ी के मामले थे दर्ज जेठवारा पुलिस ने जानलेवा हमला,धमकी देने वाले मुख्य आरोपी साबिर को किया गिरफ्तार डीएम ने राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारियों के साथ की बैठक थाना फतनपुर पुलिस द्वारा दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित वांछित एक अभियुक्त को किया गि... राज्य सभा में विपक्ष के उपनेता बनने के बाद आज पहली बार उच्च सदन में पीठासीन अधिकारी बने प्रमोद तिवार... प्रतापगढ़ पुलिस की प्रभावी कार्यवाही जारी,थाना लीलापुर पुलिस ने दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में एक बाल अप... डीएम ने नगर पालिका परिषद बेल्हा के अन्तर्गत नालो,नालियांं का किया औचक निरीक्षण भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आशीष का अधिवक्ताओं ने किया स्वागत,दी बधाई
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

डीएम ने राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

सभी बूथों पर राजनैतिक पार्टी बूथल लेबल एजेन्ट की करें नियुक्ति-- जिला निर्वाचन अधिकारी

सभी बूथों पर राजनैतिक दल बूथल लेबल एजेन्ट की करें नियुक्ति- जिला निर्वाचन अधिकारी …

गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।

प्रतापगढ़,19 मार्च। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने एन0आई0सी0 के सभागार में जनपद के राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों व समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्वाचक नामावलियों एवं अन्य बिन्दुओं के सम्बन्ध में जानकारी दी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची को पारदर्शी व त्रुटिरहित बनाने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानूसार प्रत्येक बूथ पर सभी राजनैतिक दलो के द्वारा बूथ लेबल एजेंट (बी0एल0ए0) नियुक्त किए जाए तथा उनकी सूची निर्वाचन कार्यालय अथवा सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करा दी जाए। उन्होंने कहा मतदाता सूची का भली भांति अध्ययन कर ले, यदि किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल न हो तो सम्प्रति में चल रहे निरन्तर पुनरीक्षण-2025 में फार्म-6 भराकर नाम शामिल करा सकते है। यदि मतदाता के नाम, पता, आयु में कोई संशोधन हो तो फार्म-8 में आवेदन किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त बीएलए यह भी चिन्हित करें कि कोई मृतक, डुप्लीकेट एवं सिफ्टेड मतदाता है तो फार्म-7 में मतदाता सूची से नाम अपमार्जित करने हेतु आवेदन कर सकते है। बैठक में समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपने अपने सुझाव दिये जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी सुझाव दिये गये है उस पर निर्वाचन की गाइडलाइन के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। किसी राजनैतिक दल के पदाधिकारी को यदि इस संबध में किसी प्रकार का सुझाव देना हो तो सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट, तहसीलदार को उपलब्ध करा सकते है।

डीएम ने बताया कि जनपद में अन्तिम प्रकाशित निर्वाचक नामावली में कुल मतदाताओं की संख्या 2508049 है जिसमें से 1331386 पुरूष, 1176506 महिला एवं 157 थर्ड जेण्डर है। जनपद में कुल मतदेय स्थलों की संख्या 2626 है तथा मतदान केन्द्र की संख्या 1674 है। जनपद के समस्त मतेदय स्थलों पर कुल बीएलओ की संख्या 2626 एव ंबीएलओ के कार्य के पर्यवेक्षण हेतु कुल सुपरवाइजर 264 है। उन्होने यह भी बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों में नाम सम्मिलित कराने हेतु वर्ष में 04 अर्हता तिथियां यथा 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर निर्धारित की गयी है जिसके आधार पर जिनकी निर्धारित तिथियों में 18 वर्ष आयु पूर्ण हो रही है या हो चुकी है वे अपना नाम निर्वाचक नामावली में फार्म-6 के माध्यम से आवेदन करते हुये आवश्यक अभिलेख सहित अपने बीएलओ/मतदाता पंजीकरण केन्द्र अथवा आनलाइन भी कर सकते है। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आदित्य प्रजापति, कांग्रेस पार्टी के नीरज त्रिपाठी व आशीष शुक्ला, सपा से अब्दुल कादिर, भाजपा से रामजी मिश्र, आम आदमी पार्टी से भास्कर तिवारी व दिनेश उपाध्याय, अपना दल (एस) से ज्ञानेन्द्र वर्मा, सीपीआई से जय प्रकाश सिंह, बसपा से सादिक अहमद व अन्य पदाधिकारी सहित समस्त उपजिलाधिकारी व निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button