Global भारत न्यूज़उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़
ब्लाक प्रमुख कुंडा ने तीन ग्राम पंचायतो मे लाखो रु की विकास योजना की रखी नीव
क्षेत्र पंचायत सदस्यों के हाथो कराया शुभारम्भ, सीसी रोड और नाली बनाई जाएगी

ब्लाक प्रमुख कुंडा ने तीन ग्राम पंचायतो मे लाखो रु की विकास योजना की रखी नीव
क्षेत्र पंचायत सदस्यों के हाथो कराया शुभारम्भ, सीसी रोड और नाली बनाई जाएगी
प्रतापगढ़, कुण्डा के ब्लाक प्रमुख संतोष सिंह ने विकास क्षेत्र के सराय कीरत, बच्छन्दामउ और जमेठी मे विकास कार्यो की नीव रखी गयी। जनसत्ता दल के कर्मठ कार्यकर्ता और कुण्डा के युवा प्रमुख ने इन सभी विकास कार्यो की नीव वहाँ के क्षेत्र पंचायत सदसयों के हाथो से शुरु करवाया। संराय कीरत की बीडीसी गुड्डी देवी ने 180 मिटर सीसी रोड की आधार शिला रखी,बछंदामऊ की बीडीसी रेनू गौतम और जमेठी माधवी यादव बीडीसी ने अपने वार्ड मे 300 मी पक्की नाली निर्माण का काम शुरु करवाया। इस मौके पर प्रधान जमेठी देवेंद्र सिंह, प्रधान संराय कीरत के प्रधान बच्चा यादव और बछंदामऊ के प्रधान संतोष पटेल, राजेश मिश्रा हथिगंवा, राकेश यादव गुरूजी समेत ग्रामीण मौजूद रहे।