ब्रेकिंग
एसपी की बड़ी कार्यवाही:पेशेवर और फर्जी जमानतदारों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 11 गिरफ्तार मेरा युवा भारत केंद्र' द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ। समरसता को सुदृढ़ करेगा 'मेरा गांव मेरा तीर्थ' अभियान: आलोक पांडेय मानिकपुर थाने में चोरी के आरोप में लाए गए युवक ने लॉकअप में कटा अपना गला घटना के बाद एसपी ने थानाध्... सद्भावना व संस्कृति की परम्परा के साथ राष्ट्रीयता है प्रकाश पर्व का संदेश- प्रमोद तिवारी। त्रिवेणी, हरिशंकरी और पंचवटी का पौधारोपण किया गया। माधवनगर में हनुमान जयंती कार्यक्रम आयोजित। डीएम शिव सहाय अवस्थी ने दीपावली पर्व पर जनपदवासियों को दी शुभकामनायें सनातन धर्म पर हो रहे हमलों के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत- राजा भइया बच्चों के मध्य आयोजित हुआ रंगोली प्रतियोगिता
उत्तरप्रदेशराज्य

सावन के महीने भी 4000 करोड़ रूपये से ज्यादा की दारू पी गए यूपी के लोग

4354.28 करोड़ रुपये का दारू की बिक्री से आबकारी विभाग की बंपर कमाई

सावन के महीने भी 4000 करोड़ रूप से ज्यादा की दारू पी गए यूपी के लोग,आबकारी विभाग की बंपर कमाई

लखनऊ, 6अगस्त। उत्तर प्रदेश में सावन के महीने में शराब की बिक्री से 4000 करोड़ रुपये से अधिक की राजस्व प्राप्ति हुई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक है। आबकारी विभाग के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025-26 में जुलाई तक 18,583.19 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 18.09% अधिक है।

उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जुलाई तक 18,583.19 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 18.09 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान 4354.28 करोड़ रुपये का राजस्व जुलाई में प्राप्त हुआ, जो पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 401.75 करोड़ रुपये अधिक है।

*अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई*

उत्तर प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जुलाई तक 39,495 अभियोग दर्ज किए गए और 10.60 लाख लीटर अवैध मदिरा बरामद की गई। इस दौरान 7,399 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और 1,426 व्यक्तियों को जेल भेजा गया। अवैध मदिरा की तस्करी में संलिप्त 54 वाहनों को जब्त किया गया।

*विशेष प्रवर्तन अभियान*

दिनांक 15.07.2025 से 24.07.2025 तक 10 दिवसीय द्वितीय विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस अभियान में 3,432 अभियोग दर्ज किए गए और 84,972 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 703 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और 129 अभियुक्तों को जेल भेजा गया। मदिरा के परिवहन में संलिप्त 7 वाहनों को जब्त किया गया।

*लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति*

उत्तर प्रदेश का लक्ष्य 2025-26 में 19,200 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करना था। जुलाई तक 96.79 प्रतिशत का राजस्व अर्जित किया गया है, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। इस प्रकार, उत्तर प्रदेश सरकार की आबकारी नीति और अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के कारण राजस्व में वृद्धि हो रही है

*उत्तर प्रदेश में शराब की बिक्री के आंकड़े:*

– वित्तीय वर्ष 2025-26 में जुलाई तक 18,583.19 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति
– पिछले वर्ष की तुलना में 18.09% की वृद्धि
– जुलाई में 4354.28 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ

*आबकारी विभाग की कार्रवाई:*

– अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
– जुलाई तक 39,495 अभियोग दर्ज किए गए और 10.60 लाख लीटर अवैध मदिरा बरामद की गई
– 7,399 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और 1,426 व्यक्तियों को जेल भेजा गया।

Sawan me daru ki sale
सावन में दारू की बिक्री ने तोड़े रिकार्ड

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button