ब्लाक प्रमुख और गुर्गों पर गुंडई का आरोप बैनामा कराने आए दो युवकों को मारी गोली
गुंडा टैक्स दो या जमीन सरकार के दामन पर दाग, पुलिस अधीक्षक ने संभाला मोर्चा आरोपी प्रमुख का वाहन खींचकर लाए थाने

ब्लाक प्रमुख और गुर्गों की गुंडई का आरोप बैनामा कराने आए दो युवकों को मारी गोली
गुंडा टैक्स दो या जमीन सरकार के दामन पर दाग, पुलिस अधीक्षक ने संभाला मोर्चा आरोपी प्रमुख का वाहन खींचकर लाए थाने
प्रतापगढ़, सोमवार को दिनदहाड़े फायरिंग की घटना से मचे कोहराम ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया। बैनामा कराने आए दो भाइयों को बेलखरनाथ धाम के ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह के गुर्गों ने रजिस्टार ऑफिस के सामने गोली मार दिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि खुलेआम पिस्टल लहराते चल रहे युवकों ने सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा फिर गोली चला दिया। जिस तरह का हंगामा दिखा उससे इतना तो तय दिखा कि हमलावरों को न कानून व्यवस्था का भय है न योगी सरकार के जलाल की चिंता तभी तो लबे सड़क दो युवकों को गोली मार दिया। घायल अरुण और आदित्य गोली लगने से घायल हो गए। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ प्रतापगढ़ के पुलिस कप्तान मौके पर पहुंचे और मामले बिगड़ने से पहले ही नियंत्रण में लेते हुए घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया। गंभीर हालात देख चिकित्सकों ने उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया। वैसे पट्टी तहसील मुख्यालय पर वर्चस्व और दबंगई की जो नुमाइश की गई वह कानून व्यवस्था को मुंह चिढ़ाने के लिए काफी है।
क्या है पूरा मामला जिसके लिए हुई गोलीबारी
मिली जानकारी की अनुसार जगन्नाथ की बीबियापुर में बेशकीमती जमीन है जिसे वह बेचना चाहते थे। जमीन के सौदे के लिए अरुण और बेलखरनाथ धाम के ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह का आदमी विपिन जगन्नाथ से उस जमीन के सौदे की बात किए। जगन्नाथ ने ब्लाक प्रमुख के आदमी को जमीन देने से मना कर दिया और उसी जमीन का बैनामा कराने अरुण आज रजिस्टार कार्यालय आए थे। बैनामा होने के पहले ही ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह अपने गुर्गों के साथ वहां आ धमके और कहा कि या तो गुंडा टैक्स दोगे या वो जमीन उनके आदमी को दोगे। इसी बात से मामला भड़क गया जमीन लिखाने अरुण ने विरोध किया तो मामला हिसंक हो गया। ब्लाक प्रमुख के लोगों ने मारपीट शुरू कर दिया और इस अफरा तफरी में गोली चल गई। गोली अरुण मिश्रा के कमर में और आदित्य मिश्रा के पैर में लगी।
कोतवाली की नाक के नीचे हुआ तांडव
जहां घटना कारित हुई वो पट्टी कोतवाली की नाक के नीचे है महज दो सौ मीटर की दूरी पर इतना दुस्साहसिक घटना करना साबित करता है कि गुर्गों को पुलिस प्रशासन का जरा भी भय नहीं रहा। गोली चलने की घटना और उसमें भाजपा नेता ब्लाक प्रमुख की भूमिका के बाद इसकी खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। पुलिस अधीक्षक ने घायलों को इलाज के लिए भेजवाने के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए ब्लाक प्रमुख के आवास से उनका चार पहिया वाहन और ट्रैक्टर थाने उठवा लाए, पुलिस मामले में गंभीर कार्रवाई करने मन बनाते नजर आ रही है। वही पूरे घटनाक्रम पर प्रशासन निगाह रखे हुए है।