प्रयागराज : नगर पंचायत की बदहाल सड़कों को लेकर सभासद ने ईओ को लिखा पत्र
दुर्गा पूजा स्थल और रास्ता बदहाल कैसे मनाया जाए नवरात्रि का त्योहार, नगर में गांवों से गए गुजरे रास्ते विकास का कर रहे बयान

नगर पंचायत की बदहाल सड़कों को लेकर सभासद ने ईओ को लिखा पत्र
दुर्गा पूजा स्थल और रास्ता बदहाल कैसे मनाया जाए नवरात्रि का त्योहार, नगर में गांवों से गए गुजरे रास्ते विकास का कर रहे बयान
प्रयागराज, जनपद की पुरानी नगर पंचायतों में एक लालगोपालगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में दुर्गा पूजा स्थल जाने वाली सड़क की बदहाली को लेकर वहां के सभासद ने अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर याद दिलाया कि उनके वार्ड की इस सड़क से लोग पूजा करने कैसे जाएंगे। सभासद राजा बाबू यादव का आरोप है कि कई बार कहने के बावजूद अध्यक्ष और ईओ उनकी मांगों को लेकर संवेदनशीलता नहीं दिखाते है। नवरात्रि का पवित्र नौ दिनों में वार्ड के लोग दुर्गा पूजा स्थल पर इकट्ठा होकर सामूहिक पूजन और उत्सव मनाते है। सवाल उठता है कि जब रास्ते में गंदगी और कीचड़ का अंबार लगा हुआ है तो उस पवित्र दिनों में लोग पूजा स्थल जाने में दिक्कत महसूस कर रहे है।
लालगोपालगंज के अधिशासी अधिकारी और अध्यक्ष प्रतिनिधि सभासद की मांगों पर गौर किए होते तो हालात इतने भी विस्फोटक नहीं होते। इसी मुद्दे को लेकर रहवासी जल्दी ही नगर पंचायत का घेराव करने की सोच रहे है। सभासद का आरोप है कि जान बूझकर इस सड़क जो नहीं बनवाया गया ताकि लोगों की निगाह में उन्हें हल्का साबित किया जा सके। इस बात को लेकर नवरात्रि के बाद वार्ड के लोगों को लेकर जमीनों संघर्ष करने की जरूरत पड़ी तो वह तैयार है।