दिल्ली धमाके के बाद प्रतापगढ़ में हाई अलर्ट, एसपी दीपक भूकर ने रेलवे स्टेशन पर की चेकिंग
आईपीएस सीओ सिटी प्रशांत राज, नगर कोतवाल सुभाष यादव, यातायात प्रभारी सत्येंद्र सिंह, जीआरपी थाना प्रभारी सुमित सहित कई चौकी इंचार्ज मौजूद रहे

दिल्ली धमाके के बाद प्रतापगढ़ में हाई अलर्ट, एसपी दीपक भूकर ने रेलवे स्टेशन पर की चेकिंग
VO1–दिल्ली बम धमाके के बाद प्रतापगढ़ में सतर्कता बढ़ा दी गई है। मंगलवार को एसपी दीपक भूकर भारी पुलिस बल के साथ प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उनके साथ आईपीएस सीओ सिटी प्रशांत राज, नगर कोतवाल सुभाष यादव, यातायात प्रभारी सत्येंद्र सिंह, जीआरपी थाना प्रभारी सुमित सहित कई चौकी इंचार्ज मौजूद रहे।

एसपी ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म, यात्री प्रतीक्षालय और पार्किंग क्षेत्र का गहन निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा तथा एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर सतर्क निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली धमाके के मद्देनज़र जिले के सभी प्रमुख स्थलों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग और गश्त को सख्ती से लागू किया जाए।
बाइट – एसपी दीपक भूकर, प्रतापगढ़




