सपा नेता गुलशन यादव क़ी करोड़ों क़ी कोठी हुई कुर्क, एक लाख मे इनामी गुलशन क़ी तलाश मे लगी पुलिस
तेज तर्रार IPS दीपक भूकर ने प्रयागराज मे माफिया अतीक अहमद का नेटवर्क तोड़ने के बाद अब प्रतापगढ़ मे माफिया गिरी ख़त्म करने का उठाया बीड़ा
सपा नेता गुलशन यादव क़ी करोड़ों क़ी कोठी हुई कुर्क
एक लाख मे इनामी गुलशन क़ी तलाश मे लगी पुलिस
प्रतापगढ़। तेज तर्रार IPS ऑफिसर दीपक भूकर ने प्रयागराज मे माफिया अतीक अहमद का नेटवर्क तोड़ने के बाद अब प्रतापगढ़ मे माफिया गिरी ख़त्म करने का उन्होंने बीड़ा उठाया हैं,ड्रग्स माफिया पर कार्यवाही के बाद अब एक लाख के इनामी गुलशन यादव पर पुलिस ने शिकंजा कसा हैं।
वीडियो– मौके का वीडियो संपत्ति कुर्क करते हुए
गुलशन यादव पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रतापगढ़ पुलिस ने उसकी प्रयागराज वाली कोठी क़ो कुर्क करके उसे सील कर दिया, और कोठी के बाहर कुर्की का बोर्ड लगा कर पुलिस ने मुनादीं भी कराई, इस कार्यवाही क़ी जानकारी आसपास के लोगो क़ो हो इसके लिए पुलिस ने नगाड़ा भी बजवाया और मुकदमे क़ी पूरी जानकरी ऐलाऊंस करके दीं।
गुलशन यादव ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर राजा भैया के खिलाफ विधान सभा का चुनाव लड़ा था और चुनाव मे राजा भैया क़ो कड़ी टककर दीं थी, गुलशन यादव पर प्रतापगढ़ सहित कई शहरों मे कुल 53 मुकदमा दर्ज हैं पुलिस ने गुलशन यादव पर एक लांख का इनाम भी रखा हैं, प्रतापगढ़ पुलिस ने जिस कोठी क़ो कुर्क किया हैं वो प्रयागराज के ऐलन गंज मे हैं और इसकी कीमत भी करीब 5 करोड़ रूपये हैं, इस कोठी मे अलग अलग कमरों के साथ ही एक बड़ा लॉन भी हैं, पुलिस ज़ब इस कोठी क़ो कुर्क करने पहुंची तो लोग अपने अपने घरो से पूरी कार्यवाही देख रहें थे IPS दीपक भूकर ने बताया क़ी गुलशन यादव पर गैंगस्टर के तहत कार्यवाही क़ी गई हैं कोर्ट के आदेश पर उसकी अवैध सम्पत्ति क़ो गैंगस्टर क़ी धारा 14/1 के तहत कुर्क किया गया हैं अन्य सम्पत्ति क़ी जांच क़ी जा रही हैं




