मतदाता विशेष पुनरीक्षण का सरलीकरण किया जाए: डा० नीरज त्रिपाठी
कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने मांग किया कि SIR फॉर्म भरने और जमा करने की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए।

मतदाता विशेष पुनरीक्षण का सरलीकरण किया जाए: डा० नीरज त्रिपाठी
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़, 28 नवम्बर।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने मांग किया कि SIR फॉर्म भरने और जमा करने की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए।
जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के कैम्प कार्यालय पर सभी राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्षों/प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक के उपरान्त मतदाता विशेष पुनरीक्षण (SIR) अभियान में आ रही गम्भीर दिक्कतों के समाधान एवं समय सीमा बढ़ाए जाने हेतु चुनाव आयुक्त, केंद्रीय चुनाव आयोग, नई दिल्ली को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतापगढ़ श्री शिव सहाय अवस्थी जी को सौंपा गया।
उन्होंने कहा कि इसकी अंतिम तिथि तत्काल प्रभाव से बढ़ाई जाए, ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक बिना किसी बाधा के अपने नाम दर्ज कर सके।
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा बीएलओ पर बनाए जा रहे दबाव को तत्काल रोका जाए ताकि वह निष्पक्ष शांतिपूर्वक और सटीक तरीके से कार्य कर सके।
श्री त्रिपाठी ने मांग किया कि तकनीकी गड़बड़ियों के समाधान हेतु विशेष सहायता टीम एवं हेल्पलाइन की स्थापना की जाए, और आम आवेदकों को फॉर्म जमा करने में किसी भी प्रकार की अनावश्यक रोक-टोक ना की जाए।


