नगर कोतवाली पुलिस और स्पेशल टीम ने 25 हजार का इनामियां शातिर आमिर को किया गिरफ्तार
एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का है आरोप

नगर कोतवाली पुलिस और स्पेशल टीम ने 25 हजार का इनामियां शातिर आमिर को किया गिरफ्तार
एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का है आरोप
प्रतापगढ़। खबर प्रतापगढ़ से है जहां नगर कोतवाली पुलिस और स्पेशल टीम ने 25 हजार के इनामी आरोपी आमिर को वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया, इनामिया आरोपी आमिर पर एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप है।
पूरा मामला। आपको बता दे बीते 2 जुलाई 2018 का है, जब नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक महिला की बेटी को आमिर पुत्र शमीम, निवासी लल्लापुर कुल्लेडार, वाराणसी, अपने साथी फरमान पुत्र मोईनउद्दीन, निवासी भैसौना (हरिकापुर), रानीगंज, प्रतापगढ़ की मदद से घर से भगा ले गया था। पीड़िता की मां ने जब आमिर से संपर्क किया,तो उसने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। इस संबंध में कोतवाली नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था।
प्रतापगढ़ के एसपी दीपक भूकर ने जानकारी देते हुए बताया कि आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। आरोपी आमिर पर पॉक्सो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है। उसे वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया। उसका पता लोहता धमरिया, गुलजार नगर कॉलोनी, थाना लोहता, वाराणसी है और वर्तमान में वह लल्लापुरा कुन्ना द्वार, थाना सिगरा वाराणसी में रह रहा था।



