ब्रेकिंग
स्व. सुरेन्द्र शुक्ला मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न उ. प्र. प्रधानाचार्य परिषद -प्रयागराज के तत्वाधान मे -डॉ. के. पी. जायसवाल इ. क. मुट्ठी गंज -प्रयागरा... राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1,37,335 वादों का हुआ निस्तारण: बीमा कंपनियों से ₹4 करोड़ से अधिक का दिल... 5S Farm को मिलेनियम फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2025 में ‘नेचुरल फार्मिंग उत्कृष्टता सम्मान’ से सम्मानित... एसपी ने नई 12 पीआरवी (पुलिस रेस्पॉन्स व्हीकल) गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना  SIR) का 100 % व प्रथम चरण का कार्य हुआ पूरा: SIR प्रकिया के तहत कुल 5 लाख 9 हजार 813 मतदाताओं के नाम... डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, रंजिश में परिवार पर हमला, पति–पत्नी व पुत्री गंभीर बाघराय पुलिस ने कन्हैया नगर से गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार का इनामी को किया गिरफ्तार प्रतापगढ़ पुलिस का ऑपरेशन दस्तक शुरू, अपराधियों की डिजिटल हाजिरी अनिवार्य--- एसपी
Global भारत न्यूज़खेलप्रतापगढ़

स्व. सुरेन्द्र शुक्ला मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न

कांटे के फाइनल मैच में दर्शकों की भारी संख्या लोगों ने उठाया खेल का रोमांचक मजा विजेता टीम को एक लाख का पुरस्कार

स्व. सुरेन्द्र शुक्ला मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न

 

कांटे के फाइनल मैच में दर्शकों की भारी संख्या लोगों ने उठाया खेल का रोमांचक मजा विजेता टीम को एक लाख का पुरस्कार

 

प्रतापगढ़, आईपीएल मैच के खिलाड़ियों से सजी टीमों की बीच हुए कांटे के फाइनल मैच में दर्शकों ने खूब आनंद उठाया। स्व. सुरेन्द्र शुक्ला मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को रशीद 11 डेरवा और अज़हान 11 मझिलगांव की टीमों के बीच जोरदार मैच हुआ। डेरवा ने पहले खेलते हुए 8 ओवर में 127 रन का चुनौती पूर्ण स्कोर बनाया। डेरवा की ओर से खेलते हुए रवि बनारस ने 17 गेंदों में शानदार अर्ध शतक बनाया। जवाब में खेलते हुए अजहान 11 मझिलगांव ने निर्धारित ओवर में आवश्यक रन बनाकर प्रतियोगिता जीत लिया। टूर्नामेंट में पूरे समय दर्शकों कु उपस्थिति गौरतलब रही और अंतिम दिन 5 हजार से अधिक संख्या में दर्शक मैदान के चारों तरफ मौजूद रहकर अपनी पसंदीदा टीम के लिए चियरअप करते रहे।

प्रतियोगिता के आयोजक अजय शुक्ला ने अपने पिता स्व. सुरेन्द्र शुक्ला की याद में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया। फाइनल जीतने वाली टीम को 1 लाख का पुरस्कार दिया। आयोजक अजय शुक्ला,विनय शुक्ला, राज शुक्ला पत्रकार, अखिलेश मिश्रा, प्रेम कुमार, सुधीर यादव , सत्यम सिंह, आलोक यादव, कुंडा के वरिष्ठ सभी पत्रकार मौजूद रहे। आशीष ओझा, जय कुमार, सुमित विश्वकर्मा, नाचूं मौर्य, बिपिन और घौलर शुक्ला पीजीआई का विशेष सहयोग रहा। आयोजक अजय शुक्ला ने सभी खिलाड़ियों, दर्शकों और आयोजन समिति के सदस्यों का आभार जताया।

Vinod Mishra

सामाजिक सरोकारो पर सीधी पकड़ और बेबाक पत्रकारिता के लिए समर्पित...ग्लोबल भारत न्यूज़ संस्थान के लिए सेवा

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button