प्रतापगढ़: ईरान में फंसे मर्चेंट नेवी के चीफ ऑफिसर, परिजनों ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री से लगाई गुहार
कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत सराय गोपाल खेमपुर निवासी और मर्चेंट नेवी में चीफ ऑफिसर अनिल कुमार सिंह को ईरान सरकार ने बंधक बनाकर जेल में डाल दिया है

ग्लोबल भारत न्यूज़ | विशेष रिपोर्ट
प्रतापगढ़: ईरान में फंसे मर्चेंट नेवी के चीफ ऑफिसर, परिजनों ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री से लगाई गुहार
प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आ रही है। जनपद के कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत सराय गोपाल खेमपुर निवासी और मर्चेंट नेवी में चीफ ऑफिसर अनिल कुमार सिंह को ईरान सरकार ने बंधक बनाकर जेल में डाल दिया है। इस घटना के बाद से ऑफिसर के घर में कोहराम मचा हुआ है और उनकी पत्नी ने भारत सरकार से मदद की अपील की है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, अनिल कुमार सिंह दुबई की ‘प्राइम टैंकर LLC’ कंपनी में चीफ ऑफिसर के पद पर तैनात थे। वे MT VAILIENT ROAR नामक शिप लेकर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि 8 दिसंबर को ईरान सरकार ने शिप समेत चालक दल के 12 सदस्यों को कब्जे में ले लिया और उन्हें ‘बंदर अब्बास पोर्ट’ पर रखा गया।
स्मगलिंग का आरोप और जेल की सजा
परिजनों का आरोप है कि करीब एक महीने तक बंधक बनाए रखने के बाद, 6 जनवरी को ईरान सरकार ने सभी कर्मियों पर स्मगलिंग का झूठा आरोप लगाते हुए उन्हें जेल में बंद कर दिया है। जब इस बात की सूचना कुंडा स्थित उनके घर पहुंची, तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पीएम मोदी और विदेश मंत्री से मदद की मांग
ऑफिसर अनिल कुमार सिंह की पत्नी ने एक भावुक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनके पति निर्दोष हैं और उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है। परिवार ने सरकार से अपील की है कि राजनयिक स्तर पर वार्ता कर अनिल कुमार सिंह और अन्य 11 भारतीयों की सकुशल स्वदेश वापसी सुनिश्चित की जाए।





