कोहरे में डिवाइड से टकराई कार, पांच घायल
प्रतापगढ़ कुंडा। परिवार संग प्रयागराज से लखनऊ जाते समय मानिकपुर में कार कोहरे के कारण डिवाइडर से टकरा गई। कार सवार सभी पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी भेजा गया, यहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
प्रयागराज निवासी सूर्या शुक्ला का 38 वर्षीय बेटा विनोद कुमार शुक्ला शुक्रवार सुबह 56 वर्षीय मां उर्मिला शुक्ला का इलाज कराने कार से पीजीआई लखनऊ जा रहा था। साथ में 10 वर्षीय बेटी प्रिया शुक्ला, 19 वर्षीय भांजा ऋषभ शुक्ला और कार चालक चन्द्रशेखर दुबे का 30 वर्षीय बेटा नितिन दुबे निवासी जानकीपुरम थरवई प्रयागराज थे। सुबह करीब दस बजे मानिकपुर के मुंदीपुर मोहल्ले के सामने घना कोहरा होने के कारण कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में सभी लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और यूपी-112 को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और सीएचसी कुंडा भेजा। यहां से घायलों को मेडिकल कॉलेज प्रयागराज रेफर कर दिया गया। एसओ दीपनारायण ने कहा कि कार सवार लोग पीजीआई इलाज कराने जा रहे थे, घने कोहरे के कारण डिवाइडर से टकराए, सभी लोग घायल और सुरक्षित हैं।