ब्रेकिंग
अधिवक्ता परिषद अवध के पदाधिकारी ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा की कड़े शब्दों में की निंदा दिव्यांगजन क्षेत्र के विकास हेतु सक्षम के माध्यम से निभा सकते हैं महत्वपूर्ण भूमिका- कुलदीप आसपुर देवसरा पुलिस ने अंतर्जनपदीय शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार स्टाम्प में बड़े बकायेदारों से सख्ती के साथ वसूली करायी जाये- डीएम ब्लाक प्रमुख कुंडा ने तीन ग्राम पंचायतो मे लाखो रु की विकास योजना की रखी नीव यूपी सरकार का बड़ा फैसला: अब नहीं पास कराना होगा नक्शा, जानिए नए बिल्डिंग बायलॉज की खासियतें मेगा कैम्प में पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग के लम्बित प्रकरण पर नाराज हुये डी... हत्या की निष्पक्ष जाँच की मांग किया तो जान से मारने की धमकी दे रहे हत्यारे  अपर जिला जज ने किया जिला नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण, मरीजों की देखभाल को लेकर दिए महत्वपूर्ण निर्... राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम के कोच नियुक्त किए गए अंकित तिवारी
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

लालगंज टाउन एरिया को करोड़ों की विकास परियोजनाओ की एकमुश्त सौगात सौंपी गई।

नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में दो करोड़ छियासी लाख इक्यावन हजार की लागत से नवनिर्मित पक्की सड़कों, पक्की नाली, और इण्टरलाकिंग परियोजना का समारोहपूर्वक लोकार्पण हुआ।

लालगंज टाउन एरिया को करोड़ों की विकास परियोजनाओ की एकमुश्त सौगात सौंपी गई।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

लालगंज, प्रतापगढ़; 18 जनवरी

नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में दो करोड़ छियासी लाख इक्यावन हजार की लागत से नवनिर्मित पक्की सड़कों, पक्की नाली, और इण्टरलाकिंग परियोजना का समारोहपूर्वक लोकार्पण हुआ।

क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना एवं राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने शनिवार को सांगीपुर वार्ड एवं पूरे हरिकिशुन वार्ड में स्वीकृत साठ लाख इक्यान्वे हजार की लागत से तालाब के जीर्णोद्धार व सौन्दर्यीकरण एवं गौतमपुर वार्ड में सीसी नाले का निर्माण तथा खालसा सादात में प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी व गेट तथा दीवानी वार्ड के प्राथमिक विद्यालय चंदापुर में चहरदीवारी व दिव्यांग शौचालय तथा विभिन्न वार्डो में सीसी रोड तथा नाली परियोजना के मद में स्वीकृत एक करोड़ बासठ लाख सैतीस हजार रूपये लागत की नगरीय विकास परियोजनाओं का वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य आधारशिला रखी।

लालगंज नगर के घुइसरनाथ रोड पर पाण्डेय का पुरवा वार्ड मे जनसभा स्थल पर एकमुश्त लोकार्पण तथा शिलान्यास कार्यक्रम को देख यहां बड़ी संख्या में मौजूद व्यापारियों तथा नगरवासियों के चेहरे खिल उठे दिखे।

जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि वह विधायक मोना के प्रयास से लालगंज टाउन एरिया को प्रशासनिक तथा ढ़ांचागत विकास के क्षेत्र में जिलास्तरीय हर जरूरी सुविधाओं से सुसज्जित बनाएंगे।

उन्होने कहा कि पौराणिक धाम बाबा घुइसरनाथ के धार्मिक पर्यटन स्थली के लिए लालगंज बहुमुखी विकास का मजबूत हब दिखेगा। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि लालगंज को शहरी जन सुविधाओ तथा बुनियादी विकास की चमक दी जाएगी।

उन्होनें कहा कि रामपुरखास प्रदेश में विकास का आदर्श है। विधायक मोना ने कहा कि लालगंज टाउन एरिया को भी प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ नगरीय विकास का आदर्श स्वरूप यहां वृहद तथा दूरगामी विकास का अनुकरणीय मॉडल होगा।

अध्यक्षता करते हुए चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी ने सौहार्द और विकास के वातावरण की मजबूती में लोगों से सहयोग मांगा।

चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने स्वागत भाषण में विधायक मोना एवं सांसद प्रमोद तिवारी के नगर के विकास में सौगातों के प्रति आभार जताया।

ईओ अभय रंजन ने परियोजनाओं को समयबद्ध पूर्णता दिये जाने का लोगों को भरोसा दिलाया। जनसभा का संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया।

समारोह में चेयरपर्सन अनीता की अगुवाई में सभासदों ने राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना का इन विकास परियोजनाओं की सौगात को लेकर सारस्वत सम्मान किया।

लोकगायक परशुराम क्रोधी के विकास गीतों से जनसभा की समां बंधी दिखी। वहीं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने धधुआ गाजन में समाजसेवी रमापति दुबे व मिश्राइनपुर में शिक्षाविद चंद्रमौलि पाण्डेय के निधन पर परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की।

लालगंज बाजार खास में समाजसेवी गौरीशंकर पाण्डेय के यहां राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी व विधायक मोना मांगलिक समारोह में शामिल हुए।

इस मौके पर ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, केडी मिश्र, आशीष उपाध्याय, धर्माचार्य विनय शुक्ल, विकास मिश्र, व्यापार मण्डल अध्यक्ष उदयशंकर दुबे, अधिवक्ता संघ के महामंत्री सूर्यकांत निराला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विभाकर शुक्ल, उपाध्यक्ष बालेन्द्र त्रिपाठी, शैलेन्द्र मिश्र, बृजेश द्विवेदी, राहुल मिश्र, पवन शुक्ला, पप्पू तिवारी, छोटे लाल सरोज, मो. मोकीम, शेरू खां, दारा सिंह, देवी प्रसाद मिश्र, अजय शुक्ल गुडडू, प्रो. राजकुमार पाण्डेय, डॉ. ज्ञानेन्द्रनाथ त्रिपाठी, अनुराग पाण्डेय, सत्यम यादव, इरफान खान, दयाराम वर्मा, जितेन्द्र कनौजिया, डॉ. अंजनी अमोघ, हरिशंकर सरोज, राममिलन वर्मा, निजाम खान, अनिल त्रिपाठी महेश, इं. रमेश शुक्ल, प्रधानाचार्य सुनील शुक्ल, पूर्व प्रमुख ददन सिंह, मुरलीधर तिवारी, पप्पू तिवारी, पारसनाथ मौर्य, राजू पाण्डेय, रामू मिश्र, इं. अतुल शुक्ला, त्रिभु तिवारी, दिनेश सिंह, गीता सिंह, मीना गौतम, सदाशिव यादव, हृदय नारायण मिश्र, संतोष पाण्डेय, सिंटू मिश्र, प्राशिसं के अध्यक्ष संतोष मिश्र, जगदीश तिवारी बबलू, पप्पू सिंह, पण्डित दुबे, सोनू सिंह आदि रहे।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और टाइम्स ग्रुप के पत्रकार रहे हैं, जो आजकल 'ग्लोबल भारत न्यूज' से जुड़कर राज्य संवाददाता के रूप में लेखन कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button