ब्रेकिंग
ईरान में प्रतापगढ़ के चीफ ऑफिसर सहित 16 भारतीय बंधक, जिलाधिकारी ने विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र डेरवा में 18 जन. को आ रहे अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया प्रतापगढ़: ईरान में फंसे मर्चेंट नेवी के चीफ ऑफिसर, परिजनों ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री से लगाई गुह... प्रतापगढ़ पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी पहल उत्तरप्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक ने सबसे पहले मतदान किया। नकली सोने का लालच देकर ठगी करने अंतर्जनपदीय शातिर टप्पेबाज गिरफ्तार, कई जिलों में फलाया था जाल  राष्ट्रभक्ति व निस्वार्थ भाव से देश के युवा करें कार्य- नरेंद्र ठाकुर प्रतापगढ़: मेडिकल कॉलेज के स्टाफ नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत, इलाके में सनसनी मारपीट में घायल युवक की इलाज दौरान हुई मौत,मृतक के भाई का आरोप स्थानीय पुलिस नहीं कर रही है पोस्टमार... प्रतापगढ़: मिशन प्रबंधक पर अवैध वसूली के आरोप, कार्रवाई न होने पर समूह की दर्ज़नो महिलाओं ने खोला मोर...
Global भारत न्यूज़उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़लाइफ स्टाइल

शस्त्र पूजन के बहाने राजा का ज़बाब शास्त्र और शस्त्र से मजबूत है राजघराना

खतरनाक हथियारों का जखीरा होने के दावे के जबाब में सैकड़ों की संख्या में वैध शस्त्रों का पूजन, पूर्व में हुई घोषणा के तहत खुले में आयोजित हुआ शस्त्र पूजन

शस्त्र पूजन के बहाने राजा का ज़बाब शास्त्र और शस्त्र से मजबूत है राजघराना

 

खतरनाक हथियारों का जखीरा होने के दावे के जबाब में सैकड़ों की संख्या में वैध शस्त्रों का पूजन, पूर्व में हुई घोषणा के तहत खुले में आयोजित हुआ शस्त्र पूजन

 

ग्लोबल भारत डेस्क : राजे रजवाड़ों में आदि काल से शस्त्र पूजन की परंपरा रही है और आज भी विजयादशमी के शस्त्रों की पूजा का प्रावधान निरंतर जारी है। बेंती रियासत से आज पहली बार शस्त्र पूजन की ऐसी तस्वीरें निकल कर सामने आई है, वैसे शस्त्र पूजन तो हर वर्ष हुआ करता था लेकिन इस बार मामला जरा ज़बाब देने वाला बन गया था इसलिए खुले आसमान के नीचे यह कार्यक्रम किया गया। इस शस्त्र पूजन की औपचारिक घोषणा पहले ही कर दी गई थी। जब रियासत की रानी ने राजा भैया पर घातक और सामूहिक विनाश के हथियारों के राजा भैया के पास डंप होने का बात सोशल मीडिया पर साझा किया था। रानी भानवी सिंह की पोस्ट के जवाब में प्रतापगढ़ के एमएलसी गोपाल जी दशहरा पर शस्त्र पूजन की बात कहते हुए बोला था कि जिसे देखना दिखाना हो वह दशहरा को आकर देखे कि राजा भैया और उनके समर्थकों, नौकरों के पास खुद के कई जायज हथियार हैं तो उन्हें अवैध शस्त्र रखने की क्या आवश्यकता है। दशहरा पर शस्त्र पूजन के समय राजा भैया और समर्थकों के हथियारों को देख जा सकता है। आज उसी क्रम में राजा भैया के बेंती महल में सैकड़ों की संख्या में शस्त्रों का पूजन किया गया।

राजा रानी की लड़ाई समर्थकों पर धर्म संकट बन आई

राजा भैया और रानी के बीच का मन मुटाव अब बड़ा स्वरूप लेता जा रहा है, उस पर उनके बच्चों का इस विवाद का हिस्सा बनना कुंडा के लोगों के लिए धर्म संकट जैसे बन गया है। सोशल मीडिया पर आरोप प्रत्यारोप की बातें उनके सहज हृदय समर्थकों को बड़ी नागवार लगती है। आम लोगों से ये बात पूछी गई तो उनका कहना है कि राजा भैया के परिवार की कुशलता और उन्नति की कामना हर कुंडा वासी समेत देश दुनिया में फैले राजा के समर्थक चाहते है और इस घरेलू विवाद का राजनीतीकरण होंने से वह आहत है। लेकिन वक्त है कि उन्हें ऐसे दिन दिखा रहा है जिसकी कल्पना भी किसी समर्थक ने नहीं किया था।

Vinod Mishra

सामाजिक सरोकारो पर सीधी पकड़ और बेबाक पत्रकारिता के लिए समर्पित...ग्लोबल भारत न्यूज़ संस्थान के लिए सेवा

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button