प्रशासन ने हाईवे किनारे से हटवाया अतिक्रमण

(प्रतापगढ़ रानीगंज।) महाकुम्भ की तैयारियों में जुटे प्रशासनिक अफसरों ने रविवार को लखनऊ वाराणसी-राजमार्ग के रानीगंज कस्बे में सड़क किनारे दोनों ओर अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानें हटवा दीं। इस दौरान कई दुकानदारों ने विरोध भी किया लेकिन अफसरों पर कोई असर नहीं हुआ। रविवार सुबह नायब तहसीलदार अंकित सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग की टीम और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में कस्बे में हाईवे किनारे से अतिक्रमण हटवाना शुरू किया। पूरे दिन हाईवे किनारे अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चलता रहा। इससे व्यापारियों में अफरातफरी मची रही। रानीगंज कस्बे में अतिक्रमण हटाने को लेकर चार दिन से लगातार एनएचएआई की टीम लोगों को चेतावनी दे रही थी। बावजूद इसके कस्बे के व्यापारियों ने दुकानें नहीं हटाई। अतिक्रमण हटवाने वाली टीम में अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार पटेल, सीओ विनय प्रभाकर साहनी, आदित्य सिंह, फ़तनपुर के राकेश राय आदि शामिल रहे।
सब्सक्राइब करें