प्रतापगढ़ में पुलिस पर जानलेवा हमला, हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल। गंभीर धाराओं में केस दर्ज
प्रतापगढ़: पुलिस पर जानलेवा हमला, हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल। गंभीर धाराओं में केस दर्ज
प्रतापगढ़ में पुलिस पर जानलेवा हमला, हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल। केस दर्ज
प्रतापगढ़, 8 जनवरी। प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाना क्षेत्र में एक दरोगा और हेड कांस्टेबल पर दबंगों ने जानलेवा हमला किया। इस हमले में हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
प्रतापगढ़ जनपद में पुलिस पर लगातार हो रहे हमले से दबंगों का मनोबल लगातार बढ़ रहे हैं। एक सप्ताह के अंदर जिले के चार थानों के दरोगा व सिपाही पर हमला पुलिस के इकबाल पर सवालिया निशान खड़ा करते हैं।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के नगर कस्बा अंतर्गत मंगलवार की देर शाम 6:30 बजे के करीब रामराज इंटर कॉलेज के समीप दो अर्टिगा कार सवार आपस में विवाद कर रहे थे सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाद का कारण पूछा तो दो कार में सवार 10 से अधिक लोगों ने उप निरीक्षक शुभम सिंह हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया कर स्वर और पुलिस के बीच हुई झड़प मेंआसपास की दुकानदार अपनी दुकान बंद कर भाग निकले बाजार में अफरातफरी मच गई।
हमले में हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए घायल धर्मेंद्र सिंह को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया।
एस आई शुभम सिंह की तहरीर पर प्रतिरोध सिंह उर्फ बंटी अश्विनी सिंह उर्फ महाकाल बीबी पुर कोतवाली पट्टी युवराज पांडे दशरथ पुर पट्टी एफाज आलम उर्फ चूननू धीरज पाठक कस्बा पट्टी पांच अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला सरकारी कार्य में बांधा सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।