उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़
दबंगों ने महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और ईंट से किया प्रहार, वीडियो वायरल
दबंग आरोपी अभी भी फरार हैं और पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है

प्रतापगढ़। दबंगों ने महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और ईंट से प्रहार किया। इस मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
यह घटना सांगीपुर थाना क्षेत्र के कोटवा शुकुलपुर गांव में हुई। दबंग जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन जब महिलाओं ने इसका विरोध किया, तो उन्हें गाली गलौज दी गई और मारपीट की गई। इस घटना में तीन महिलाओं समेत एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़िता रेखा मिश्रा की तहरीर पर तीर्थराज,अविनाश और प्रदीप के खिलाफ जानलेवा हमले समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। लेकिन दबंग आरोपी अभी भी फरार हैं और पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।