ब्रेकिंग
यूपी सरकार का बड़ा फैसला: अब नहीं पास कराना होगा नक्शा, जानिए नए बिल्डिंग बायलॉज की खासियतें मेगा कैम्प में पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग के लम्बित प्रकरण पर नाराज हुये डी... हत्या की निष्पक्ष जाँच की मांग किया तो जान से मारने की धमकी दे रहे हत्यारे  अपर जिला जज ने किया जिला नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण, मरीजों की देखभाल को लेकर दिए महत्वपूर्ण निर्... राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम के कोच नियुक्त किए गए अंकित तिवारी बंद होने की कगार पर पंहुचा प्राथमिक स्कूल सुरसना को बचाने की कवायद, प्रधान ने लिखा महानिदेशक को पत्र सोनिया व राहुल के खिलाफ ईडी का आरोप पत्र झूठ व बकवास का पुलिन्दा- प्रमोद तिवारी डीएम की सख्ती का दिखा असर, 626 हैण्डपम्प हुये रिबोर व 1077 हैण्डपम्प की हुई मरम्मत श्रीमती सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ईडी कार्रवाई और आरोप पत्र के विरोध में क... बरई ग्राम पंचायत को मिला मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार विकास को लगेगा पंख
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

डीएम ने नगर पालिका परिषद बेल्हा के अन्तर्गत नालो,नालियांं का किया औचक निरीक्षण

नगर पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में मिली लापरवाही, बजबजाती नालियों और गंदगी देख डीएम का चढ़ा पारा जेई को लगायी कड़ी फटकार

नगर पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में मिली लापरवाही, बजबजाती नालियों और गंदगी देख डीएम ने लगायी कड़ी फटकार

गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने नगर पालिका परिषद बेल्हा के अन्तर्गत गायघाट रोड पर निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण कर गुणवत्ता को परखा और नाले के ऊपर लोगों द्वारा अतिक्रमण किये जाने पर डीएम ने जेई को कड़ी फटकार लगायी और वहां पर रह रहे लोगो को निर्देशित किया कि नाले के ऊपर अतिक्रमण न किया जाये, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। उन्होने गायघाट रोड पर पैदल भ्रमण कर जलभराव एवं जल निकासी का अवलोकन किया और निर्देशित किया कि जो भी कमियां है उसे दुरूस्त कराया जाये।

इसी प्रकार जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद बेल्हा क्षेत्रान्तर्गत रूपापुर, देवकली, स्टेशन रोड, लोकमान्य तिलक इण्टर कालेज के पास नाले/नालियों का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगो से जानकारी ली कि वर्षा के दौरान पानी भरता है या नही तो लोगों द्वारा बताया गया कि वर्षा के दौरान पानी भर जाता हे जिससे काफी समस्या का सामना करना पड़ता है जिस पर जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद बेल्हा के सम्बन्धित को निर्देशित किया कि जल निकासी की व्यवस्था करायी जाये, नालों/नालियों में जो भी गन्दगी एवं पानी भरा हुआ पम्पसेट लगाकर जल निकासी करायी जाये, टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत करायी जाये और जो भी नालिया पटी हुई है उसकी खुदाई करायी जाये जिससे वर्षा के दौरान आसानी से जल निकासी हो सके।

उन्होने कहा कि जहां पर जल निकासी की आवश्यकता हो वहां पर नालियों का निर्माण कराया जाये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि नालों/नालियों का निर्माण कार्य कराया जाये तो जल निकासी की व्यवस्था जरूर हो जिससे जल जमाव की स्थिति न उत्पन्न हो। स्टेशन रोड पर जल निकासी के लिये रोड से गुजरे हुये नालो पर लोहे के पाइप डाले जाये जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना न होने पाये।

इसी प्रकार जिलाधिकारी ने सब्जी मण्डी से राजकीय इण्टर कालेज तक से पैदल भ्रमण करते हुये विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान कहीं नालियां गन्दी पायी गयी तो कही नालियॉ बजबजाती हुई मिली जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये नगर पालिका परिषद बेल्हा के सम्बन्धित को कड़ी फटकार लगायी और निर्देशित किया कि नालो/नालियों की सफाई समय समय पर करायी जाये, लापरवाही कदापि न बरती जाये, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

 

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button