दिव्यांगजन कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण का लाभ लेने हेतु शिविर में कराये पंजीकरण-डीएम

दिव्यांगजन कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण का लाभ लेने हेतु शिविर में कराये पंजीकरण-डीएम
गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 सरकार की महत्वपूर्ण योजना कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना संचालित है जिसके अन्तर्गत ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें विगत 03 वर्षो से सहायक उपकरण प्राप्त नही हुये है (संस्थागत अध्ययनरत् छात्रों हेतु बाध्यता नहीं) पात्र दिव्यांगजन वेबसाइट पर अपना आनलाइन आवेदन करते हुये वांछित प्रपत्र डाउनलोड करते हुये आवेदन शिविर में जमा कर सकते है अथवा वांछित प्रपत्रों के साथ चिन्हांकन शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों हेतु आवेदन किये जाने की व्यवस्था है। शिविर में दिव्यांग पेंशन, शादी विवाह, प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु आनलाइन आवेदन, यूडीआईडी कार्ड सम्बन्धित जानकारी का भी प्रचार प्रसार किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों से कहा है कि कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण का लाभ प्राप्त करने हेतु विकास खण्ड परिसर में आयोजित शिविर में अपना पंजीकरण अवश्य करायें। उन्होने बताया है कि विकास खण्ड परिसर आसपुर देवसरा में 26 मई, पट्टी में 27 मई, बाबा बेलखरनाथधाम में 28 मई, मंगरौरा में 29 मई, गौरा में 30 मई, शिवगढ़ में 31 मई, सदर में 02 जून, मानधाता में 03 जून, सण्ड़वा चन्द्रिका में 04 जून, लक्ष्मणपुर में 05 जून, लालगंज में 06 जून, सांगीपुर में 09 जून, रामपुर संग्रामगढ़ में 10 जून, कालाकांकर में 11 जून, बाबागंज में 12 जून, कुण्डा में 13 जून व विकास खण्ड परिसर बिहार में 16 जून को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होने दिव्यांगजनों से कहा है कि शिविर में अपने पास उपलब्ध प्रमाण पत्रों यथा दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की प्रति, दो फोटो एवं मोबाइल नम्बर आदि के साथ शिविर में उपस्थित होकर पंजीकरण करायें। शिविर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अधिकारियों को भी दायित्व सौपा गया है।