इंडियन स्पोर्ट नेशनल 2024 फुटबॉल गेम में प्रतापगढ़ के होनहार बालक आद्यंत गुप्ता ने हासिल की सेकंड रैंक
प्रतापगढ़,31 दिसंबर। लखनऊ में इंडियन स्पोर्ट्स नेशनल गेम्स 2024 जिसका आयोजन इंडियन स्पोर्ट्स एसोसिएशन(ISA) लखनऊ ने किया था। जिसमें मुख्य खेल फुटबॉल, कबड्डी था। इसमें हमारे जिले प्रतापगढ़ (दिलीपपुर)के होनहार बालक आद्यंत गुप्ता अंडर १४ फुटबॉल में लीड करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त करके हमारे जिले प्रतापगढ़ का मान बढ़ाया है।
सिल्वर मेडल प्राप्ति पर प्रतापगढ़ जनपद के प्रबुद्धजनों ने आद्यंत गुप्ता को सिल्वर मेडल मिलने पर हम सभी बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे है और आद्यंत गुप्ता को भविष्य में ऐसे ही उम्दा प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए प्रबुद्धजनों ने उनके घर पहुंच कर आद्यंत गुप्ता के दादा बालमुकुंद व उनके परिवारजनों को बधाइयां दी।
आद्यंत गुप्ता ने डीपीएस सिद्धार्थ बिहार एकडमी के कोच शशि कि देखरेख में यह सफलता प्राप्त की। आद्यंत गुप्ता के पिता शिवकुमार गुप्ता ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। बधाई देने वालों में गुलाबचंद, मदनलाल, राम जी पट्टी, रोशनलाल उमरवैश्य, राजीव कुमार आर्य, आनंद मोहन ओझा, संतोष कुमार, छेदीलाल, देवानंद, अमर गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, आदर्श कुमार, अनिल कुमार निलय आदि ने बधाई दी।