ब्रेकिंग
राज्य सभा में विपक्ष के उपनेता बनने के बाद आज पहली बार उच्च सदन में पीठासीन अधिकारी बने प्रमोद तिवार... प्रतापगढ़ पुलिस की प्रभावी कार्यवाही जारी,थाना लीलापुर पुलिस ने दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में एक बाल अप... डीएम ने नगर पालिका परिषद बेल्हा के अन्तर्गत नालो,नालियांं का किया औचक निरीक्षण भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आशीष का अधिवक्ताओं ने किया स्वागत,दी बधाई देल्हूपुर पुलिस ने तीन गैंगस्टरों को किया गिरफ्तार प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में अधिवक्ता परिषद द्वारा महिला अधिवक्ताओं का हुआ सम्मान परीक्षा सामाग्री लेकर जा रहा ट्रक ट्रैक्टर से टकराया, चालक सिपाही घायल शान्ति भंग के आरोप में 11 लोगों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 170/126/135 BNS की गई कार्यवाही सम्पूर्ण समाधान दिवस पट्टी में डीएम एवं एसपी ने सुनी शिकायतें, 6 मामलों का मौके पर निस्तारण
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

देल्हूपुर पुलिस ने तीन गैंगस्टरों को किया गिरफ्तार

हत्या,जानलेवा हमला जैसे सहित कई गंभीर मामले है दर्ज

एसपी द्वारा अपराधी की पतारसी सुरागरसी के लिये थाना देल्हूपुर के आरक्षी अनीश गुप्ता,विनय पटेल को दिया जाएगा प्रशस्ति-पत्र

प्रतापगढ़। जिले में अपराध नियंत्रण व संगीन धाराओं में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु बीट पुलिसिंग प्रणाली को मजबूत किया जा रहा है।

इसी क्रम में बहादुर आरक्षी अनीश गुप्ता, आरक्षी विनय पटेल के सहयोग से थाना देल्हूपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 17/25 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम,1986 में तीन वांछित अभियुक्तों राहुल सिंह पुत्र स्व0 फतेह बहादुर सिंह निवासी ग्राम कुशफरा थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़, पप्पू उर्फ जगदीश सिंह पुत्र राम सुन्दर सिंह निवासी ग्राम कुशफरा थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़, बृजेश उर्फ चकले पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम कुशफरा थाना देल्हूपुर को ग्राम कुशफरा से गिरफ्तार किया गया।

गैंगस्टर एक्ट के गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1- राहुल सिंह पुत्र स्व0 फतेह बहादुर सिंह निवासी ग्राम कुशफरा थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
2-पप्पू उर्फ जगदीश सिंह पुत्र राम सुन्दर सिंह निवासी ग्राम कुशफरा थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
3- बृजेश उर्फ चकले पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम कुशफरा थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ ।

आपराधिक इतिहास-

1- राहुल सिंह पुत्र स्व0 फतेह बहादुर सिंह निवासी ग्राम कुशफरा थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0- 55/16 धारा 307 भादवि थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ ।
2-मु0अ0सं0- 56/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ ।
3-मु0अ0सं0- 126/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ ।
4-मु0अ0सं0- 37/18 धारा 135 विद्युत अधि0 थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ ।
5-मु0अ0सं0- 38/18 धारा 135 विद्युत अधि0 थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ ।
6-मु0अ0सं0- 435/20 धारा 323/427/452/504/506 भादवि थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़
7-मु0अ0सं0- 11/22 धारा 302/307 भादवि थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
8-मु0अ0सं0- 140/24 धारा 191(2)/115(2)/352/351(3) (BNS) थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
9-मु0अ0सं0- 17/25 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ ।

2-पप्पू उर्फ जगदीश सिंह पुत्र राम सुन्दर सिंह निवासी ग्राम कुशफरा थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0सं0-11/22 धारा 302/307 भादवि थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
2-मु0अ0सं0-17/25 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ ।

3- बृजेश उर्फ चकले पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम कुशफरा थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0- 11/22 धारा 302/307 भादवि थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
2-मु0अ0सं0- 140/24 191(2)/115(2)/352/351(3) BNS थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
3-मु0अ0सं0- 17/25 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ ।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp us