ब्रेकिंग
दिव्यांगजन क्षेत्र के विकास हेतु सक्षम के माध्यम से निभा सकते हैं महत्वपूर्ण भूमिका- कुलदीप आसपुर देवसरा पुलिस ने अंतर्जनपदीय शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार स्टाम्प में बड़े बकायेदारों से सख्ती के साथ वसूली करायी जाये- डीएम ब्लाक प्रमुख कुंडा ने तीन ग्राम पंचायतो मे लाखो रु की विकास योजना की रखी नीव यूपी सरकार का बड़ा फैसला: अब नहीं पास कराना होगा नक्शा, जानिए नए बिल्डिंग बायलॉज की खासियतें मेगा कैम्प में पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग के लम्बित प्रकरण पर नाराज हुये डी... हत्या की निष्पक्ष जाँच की मांग किया तो जान से मारने की धमकी दे रहे हत्यारे  अपर जिला जज ने किया जिला नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण, मरीजों की देखभाल को लेकर दिए महत्वपूर्ण निर्... राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम के कोच नियुक्त किए गए अंकित तिवारी बंद होने की कगार पर पंहुचा प्राथमिक स्कूल सुरसना को बचाने की कवायद, प्रधान ने लिखा महानिदेशक को पत्र
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

महाकुम्भ के दौरान आवागमन में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये- डीएम

डीएम संजीव रंजन एवं पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने शहर के चिलबिला चौराहा, सदर मोड़, चौक घंटाघर चौराहा, भुपियामऊ चौराहा, विश्वनाथगंज का किया निरीक्षण

महाकुम्भ के दृष्टिगत डीएम एवं एसपी ने शहर के विभिन्न स्थलों व देल्हूपुर चेकपोस्ट का किया निरीक्षण

प्रतापगढ़। महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत आवागमन में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और श्रद्धालुओं को आवागमन हेतु बेहतर व्यवस्था मुहैया करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने शहर के चिलबिला चौराहा, सदर मोड़, चौक घंटाघर चौराहा, भुपियामऊ चौराहा, विश्वनाथगंज का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त डीएम एवं एसपी ने देल्हूपुर में बने चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने इस दौरान आवागमन व्यवस्था में लगे पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि गाड़ियों की तलाशी निरन्तर करते रहे, संदिग्ध वस्तुयें पाये जाने पर आवश्यक कार्यवाही करें।

महाकुम्भ में जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसका विशेष ध्यान दिया जाये, यातायात में किसी भी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न होने पाये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं के साथ विनम्रता पूर्वक व्यवहार करें, यदि किसी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसका निदान करायें, कोई श्रद्धालु यदि रास्ता भटक गया है तो उसे उचित मार्गदर्शन दें जिससे वह प्रसन्नतापूर्वक महाकुम्भ में पहुॅच सके। उन्होने निर्देशित किया कि बनाये गये चेक पोस्टों पर निरन्तर निगरानी करते रहे। इस दौरान सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर सहित एसएचओ देल्हूपुर, एसएचओ रानीगंज आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button