बीती रात रिश्तेदारी आए अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या क्षेत्र में मची सनसनी

(प्रतापगढ़ कुंडा.) रिश्तेदारी आए अधेड की धारदार हथियार से हत्या पड़ोसी जनपद रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली अंतर्गत गौतमन् का पुरवा गांव के रहने वाले बृजेश सिंह 60 वर्ष यह बुधवार की शाम अपने बेटे की ससुराल अपने भतीजे अनुराग पुत्र संजय 19 वर्ष झोकवारा गांव में आए थे शाम 7:00 बजे बुलट से अपने भतीजे के साथ वापस अपने घर जा रहे थे जैसे ही गांव के बाहर रोड पर पहुंचे ही थे कि पहले से वहां बैठे कुछ लोगों ने उनकी धारदार हथियार से हमला कर दिया
हमले के दौरान बृजेश सिंह के गले व शरीर में कई जगह घाव हो गया और साथ रहे भतीजे को भी कई जगह चोट आई तुरंत उन्हें सीएचसी ऊंचाहार ले जाया गया जहां पर उन्हें रायबरेली सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया रायबरेली जिला अस्पताल पहुंचने पर वहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया मौत की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया