ब्रेकिंग
न्यायाधीश के स्थानांतरण पर अधिवक्ताओं ने दी विदाई राजा, राजन और आनंद कुंडा क्षेत्र में बरसेगा परमानंद प्रमोद तिवारी लगातार तीसरी बार केन्द्रीय वित्त मंत्रालय संसदीय सलाहकार समिति में सदस्य बने। अधिकारी पीसीएस प्री परीक्षा को पूरी जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता के साथ सम्पन्न कराये-- डीएम प्रयागराज माधव नगर के गोकुल बस्ती में हुआ भव्य पथ संचलन। आर एस एस का विजयादशमी उत्सव मनाया गया। संकटमोचन बालाजी धाम पर सनातन धर्म सम्मेलन आयोजित किया गया। गणित ओलंपियाड में आरुषि सरोज प्रथम। प्रयागराज के माधव नगर में विजयादशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। ऐतिहासिक भारत मिलाप संपन्न,चौक घंटाघर पर राम ने लगाया भरत को गले,नम हुई मौजूद लोगों की आंखे, डीएम और...
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

गड्ढा मुक्त सड़क का नारा खोखला साबित हुआ- डा० नीरज त्रिपाठी

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रतापगढ़ सदर विधानसभा क्षेत्र के मंगरौरा विकास खंड में प्रयागराज-अयोध्या मार्ग पर कोहंडौर से चन्दौका तक की सड़क पूरी तरह गड्ढा में तब्दील हो गई है।

गड्ढा मुक्त सड़क का नारा खोखला साबित हुआ- डा० नीरज त्रिपाठी

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़, 21 सितम्बर।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रतापगढ़ सदर विधानसभा क्षेत्र के मंगरौरा विकास खंड में प्रयागराज-अयोध्या मार्ग पर कोहंडौर से चन्दौका तक की सड़क पूरी तरह गड्ढा में तब्दील हो गई है।

दर्जनों ग्रामसभा वासियों के बुलावे पर पहुंचे कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ आरईएस (RES) विभाग द्वारा करोड़ो रुपए खर्च करके 2017 में इस सड़क को बनवाया गया था, जिसका उद्घाटन स्वयं सूबे के मुख्यमंत्री जी ने किया था

उन्होंने कहा कि 8 वर्ष में 2 बार पैचअप का कार्य भी हो चुका है लेकिन ये सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गई है।

इसी सड़क पर रामापुर रेलवे फाटक भी पड़ता है जहां फाटक बंद होने से घंटों जाम के झाम में फसना पड़ता है।

सड़क की बदहाल व्यवस्था से क्षमा का पुरवा, धन्नीपुर, शिवपुर, लौली पोख्ताखाम, सराय शंकर, पूरे मनिकंठ, कांधरपुर, मलाक, चंदौका सहित सैकड़ों गांव प्रभावित होते है। इस सड़क से होकर गुजरने वाले राहगीर सड़क हादसे का शिकार हो रहे है, बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या से स्कूली बच्चे भी हादसे का शिकार हो चुके है।

जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि जल्द ही रेलवे विभाग के
डीआरएम एवं जिलाधिकारी महोदय से मिलकर सड़क और फ्लाई ओवर की समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन प्रस्तुत कर कार्यवाही की मांग की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से राधे श्याम सरोज, जिला प्रवक्ता डॉ.प्रहलाद तिवारी, अखिलेश वर्मा, सूबेदार यादव, सचिन सरोज, कांग्रेस सेवादल के जिला महासचिव भवानी शंकर दूबे, अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज, अभिषेक तिवारी, राम मनोहर तिवारी, बबलू शर्मा, राजकुमार, राजदेव गुप्ता, श्याम शंकर वर्मा, अशोक कुमार दुबे, संतराम, राम हित, दिनेश वर्मा, मंजुल कुमार वर्मा, बच्चन, राममिलन, सज्जन लाल, रविंद्र कुमार, अशोक मौर्य, मनजीत वर्मा, नीरज पाल, पिंटू पांडे, महेंद्र तिवारी, शिव प्रकाश दुबे, हेमंत तिवारी, शशांक तिवारी, सुजीत तिवारी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारत टाइम्स और यूएनआई के पत्रकार रहे हैं। आजकल 'ग्लोबल भारत' मासिक पत्रिका और न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button