राजा भैया के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में जांच पूरी पुलिस ने माना पारंपरिक कार्यक्रम
अमिताभ ठाकुर ने किया था शिकायत की इतने शस्त्र मानव जाति के लिए है खतरनाक,जांच के बाद पुलिस ने दाखिल किया रिपोर्ट

राजा भैया के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में जांच पूरी पुलिस ने माना पारंपरिक कार्यक्रम
अमिताभ ठाकुर ने किया था शिकायत की इतने शस्त्र मानव जाति के लिए है खतरनाक,जांच के बाद पुलिस ने दाखिल किया रिपोर्ट
कुंडा प्रतापगढ़, विजयदशमी पर भारी संख्या में बेंती कोठी पर हुए शस्त्र पूजन कार्यक्रम को लेकर बड़े पैमाने पर हल्ला मचा और इसकी शिकायत भी हुई। पूर्व पुलिस अधिकारी ने लिखित रूप से शासन से उसकी शिकायत किया, शिकायत के बाद जांच करने का आदेश कुंडा के सर्किल अफसर को दी गई। अब जब पुलिस की रिपोर्ट सबमिट किया है तो इस पर भी कटाक्ष करने वालों को मौका मिल सकता है कि प्रशासन ने सरकार के दबाव में जांच किया है।
जांच रिपोर्ट आने के बाद एडिशनल एसपी पश्चिमी बृज नंदन राय ने सीओ कुंडा की जांच के आधार पर कहा कि राजा भैया के यहां हुए शस्त्र पूजन कार्यक्रम जो कई पीढ़ियों से संपन्न होता आया है, पहले राजा भैया के दादा बजरंग बहादुर सिंह फिर उनके पिता राजा उदय प्रताप सिंह और अब राजा भैया उक्त कार्यक्रम को करवा रहे हैं। शस्त्र पूजा के दौरान न किसी तरह की अव्यवस्था फैलाई गई, न कानून व्यवस्था प्रभावित होने का कोई काम हुआ क्यों कि पुलिस उस त्यौहार पर पूरे दिन क्षेत्र में भ्रमणशील बनी रही और न ही किसी तरह का कोई शिकायत मिली थी। ऐसे में पीढ़ियों से चले आ रहे पारंपरिक कार्यक्रम को गलत कहना उचित नहीं होगा। ऐसे में शिकायत करने वालो का मुंह उतरना स्वाभाविक है। राजा भैया के शस्त्र पूजन कार्यक्रम को किसी तरह से अनुपयुक्त ठहराना उचित नहीं होगा।


