बकरी चोरी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त नवाबगंज पुलिस की गिरफ्त में चोरी की 4 बकरियाँ बरामद

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक डाॅ० अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रियाकलाप में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी कुण्डा अजीत सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में थाना प्रभारी नवाबगंज धीरेन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में उ०नि० वीरपाल सिंह मय हमराह हे०का० शिशुपाल सिंह व का० नीरज कुमार द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान मूखबिर की चोरी करने वाले दो आरोपी डब्लू उर्फ सुरेन्द्र पुत्र रामलाल निवासी ग्राम मुरेठी थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ और बादल पुत्र रजजन लाल निवासी ग्राम उमरा थाना सलवन जनपद रायबरेली को थानाक्षेत्र के अंधरीपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया,वही गिरफ्तार अभियुक्त की निशांदेही पर चोरी की 4 बकरियां बरामद किया गया।
पूछताछ में पुलिस को बताया –
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि बीती रात समय करीब 11.30 बजे हम दोनो ने मिलकर ग्राम दयामऊ में दरवाजे से चार बकरी चोरी कर ली थी जो गांव के बाहर खेत में सफेदा (यूके लिपटिस) के घने पेडों के बीच में बांध कर रखे हैं। हम लोग बकरियां बेचने के लिये वाहन की तलाश में बैठे थे कि आपने पकड लिया ।