राणा के सम्मान मे जनसत्ता दल का आगरा कूच
महापुरुषों की आन के लिए आगरा के लिए रवाना हुआ जनसत्ता दल का कारवाँ

राणा के सम्मान मे जनसत्ता दल का आगरा कूच
महापुरुषों की आन के लिए आगरा के लिए रवाना हुआ जनसत्ता दल का कारवाँ, सैकड़ो वाहनों के काफिले के साथ एमएलसी गोपाल भैया लखनऊ से रवाना
ग्लोबल भारत डेस्क: महापुरुषों के सम्मान मे जनसत्ता दल मैदान मे..के नारों के साथ जनसत्ता दल का बड़ा कारवाँ आज लखनऊ से आगरा के लिए रवाना हो गया। सैकड़ो वाहनों के काफिले के साथ पार्टी के शीर्ष नेता व प्रतापगढ़ के एमएलसी गोपाल भैया रक्त सम्मान सम्मेलन मे शामिल होने के लिए निकले। जनसत्ता दल लोकतान्त्रिक परतु के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया के निर्देश पर राष्ट्रीय महासचिव श्री डाॅ कैलाशनाथ ओझा, प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक बाबागंज विनोद सरोज एवं प्रदेश सचिव बृजेश सिंह राजावत समेत सैकड़ों गाड़ियों एवं समर्थकों के काफिले के साथ राणा सांगा की जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होने आगरा प्रस्थान किये।
करणी सेना आगरा मे आयोजित कर रहा है रक्त सम्मान सम्मेलन
आगरा मे आज राणा सांगा की जयंती पर रक्त सम्मान सम्मान सम्मेलन आयोजित किया है। सपा नेता द्वारा राणा सांगा को सदन मे अपमान जनक टिप्पणी के बाद जन मानस मे इस बात को लेकर आक्रोश है और करणी सेना इस मामले पर शुरु से ही प्रबल विरोध दर्ज करवा रही और
राम जी लाल सुमन के घर पर प्रदर्शन के दौरान करणी सेना पर हुए हमले और पत्थर बाजी से मामला और भी संजीदा हो गया। उसके बाद राणा सांगा से मांगी न मानने की दशा मे सेना ने इस सम्मेलन का आयोजन किया है। समाचार लिखे जाने तक आगरा मे चारो तरफ भारी संख्या मे लोगो का पहुंचना जारी है।