कलयुगी पति ने प्रेम प्रसंग की आशंका के चलते पत्नी की कर दी निर्मम हत्या
पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद कर लिया है।घटना से गांव में हड़कम्प मचा हुआ है।

प्रतापगढ़।कलयुगी पति ने प्रेम प्रसंग की आशंका के चलते अपनी ही पत्नी की धारदार हथियार से काटकर की निर्मम हत्या कर दी।सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद कर लिया है।घटना से गांव में हड़कम्प मचा हुआ है।
पूरा मामला।मांधाता थाना क्षेत्र के पूरे भग्गू पिपरतली गांव में पति श्रवण कुमार ने प्रेम प्रसंग की आशंका के चलते पत्नी सुनीता पटेल की धारदार हथियार से हत्या कर दी। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक ने घटना स्टार का जायजा लिया ।शक होने पर उन्होंने आरोपी पति से पूछताछ किया । पुलिस के अनुसार सुनीता की हत्या कोई गैर नहीं बल्कि उसका पति ही किया था। पूछताछ के दौरान आरोपी पति ने बताया कि उसकी पत्नी उसके ऊपर शंकर करती थी और इसी बात को लेकर रोज-रोज भी बात होता था । जिससे छुटकारा पाने के लिए उसने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। हालांकि पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और आला कत्ल बरामद कर लिया। एएसपी शैलेंद्र लाल शुक्रवार सुबह मामले की जानकारी दी,उन्होंने बताया की मामले की जांच जारी है।
बाइट एएसपी पूर्वी प्रतापगढ़