महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े- डीएम।
डीएम एवं एसपी ने महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत बाबा घुइसरनाथ धाम का किया निरीक्षण

डीएम एवं एसपी ने महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत बाबा घुइसरनाथ धाम का किया निरीक्षण
गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़ ।
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत बाबा घुइसरनाथ धाम का निरीक्षण किया। बाबा घुइसरनाथ धाम पर जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने निर्देशित किया कि महाशिवरात्रि पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसका विशेष ध्यान दिया जाये।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पाये। मन्दिर की व्यवस्थाओं की निरन्तर निगरानी करते रहेगें यदि किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत हो तो उसका निस्तारण भी करायें। मन्दिर परिसर में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था रहें जिससे श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने में कोई दिक्कत न होने पाये। मेले में सुरक्षा व्यवस्था, वैरीकैडिंग, फायर बिग्रेड, नदी के किनारे नाव व गोताखोर आदि की व्यवस्थाओं को देखा एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होने बाबा घुइसरनाथधाम में 30वॉ राष्ट्रीय एकता महोत्सव में आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने मन्दिर परिसर की सुरक्षा एवं पार्किंग की व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि मेले की गतिविधियों पर नजर रखी जाये, यदि किसी भी अराजक तत्व द्वारा कोई अफवाह फैलायी जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। मेला क्षेत्र में निर्धारित स्थलों पर वैरीकेडिंग और वाहनों के पार्किंग हेतु पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं कहा कि महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत मंदिर प्रांगण में आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बाबा घुइसरनाथ धाम में पूजा-अर्चना किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी लालगंज नैन्सी सिंह, सीओ लालगंज राम सूरत सोनकर व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।