नगर पालिका परिषद प्रतापगढ़ एवं समस्त नगर पंचायतों को न्यूनतम मजदूरी की देयता सुनिश्चित करने का आदेश।
जिलाधिकारी प्रतापगढ़ शिव सहाय अवस्थी ने श्रमिक नेता हेमन्त नन्दन ओझा द्वारा की गई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इस संबंध में सहायक श्रम आयुक्त प्रतापगढ़ को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था।

नगर पालिका परिषद प्रतापगढ़ एवं समस्त नगर पंचायतों को न्यूनतम मजदूरी की देयता सुनिश्चित करने का आदेश।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
प्रतापगढ़, 7 फरवरी।
जिलाधिकारी प्रतापगढ़ शिव सहाय अवस्थी ने श्रमिक नेता हेमन्त नन्दन ओझा द्वारा की गई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इस संबंध में सहायक श्रम आयुक्त प्रतापगढ़ को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था।
ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस एटक के प्रांतीय मंत्री एवं स्वायत शासन कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ के संरक्षक हेमंत नंदन ओझा के द्वारा न्यूनतम मजदूरी दर के अनुसार नगर पालिका परिषद बेला प्रतापगढ़ एवं जनपद के समस्त नगर पंचायत में सफाई कर्मियों को भुगतान नहीं किए जाने की शिकायत की गई थी।
जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी प्रतापगढ़ से की गई शिकायत को जिलाधिकारी द्वारा गंभीरता से लेते हुए इस संबंध में सहायक श्रम आयुक्त प्रतापगढ़ को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
इसी क्रम में 6 फरवरी 2025 को निर्गत पत्र के माध्यम से सहायक श्रमायुक्त आरके पाठक द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बेला प्रतापगढ़ एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत प्रतापगढ़ को संबोधित पत्र के माध्यम से न्यूनतम मजदूरी की देयता सुनिश्चित करने के लिए लिखा गया है।
इस संदर्भ में जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में पत्र निर्गत किया गया है एवं तीन दिन के अंदर सफाई कर्मचारियों की तलब करते हुए एवं विषय को अति महत्वपूर्ण लिखते हुए शीघ्र कार्यवाही की अपेक्षा की है।
आज स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश के संरक्षक हेमंत नंदन ओझा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी एवं सहायक श्रम आयुक्त आर के पाठक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि श्रम अधिनियम की मंशा के अनुरूप सफाई कर्मियों को जो समाज के सबसे निचले तबके के हैं उन्हें न्यूनतम मजदूरी का लाभ मिल सकेगा।