बीजेपी राष्ट्रपति पद की गरिमा को लेकर असंवेदनशील- प्रमोद तिवारी
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि भाजपा स्वयं राष्ट्रपति पद की गरिमा को लेकर असंवेदनशील है।

बीजेपी राष्ट्रपति पद की गरिमा को लेकर असंवेदनशील- प्रमोद तिवारी
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
लालगंज प्रतापगढ़; 4 फरवरी।
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि भाजपा स्वयं राष्ट्रपति पद की गरिमा को लेकर असंवेदनशील है।
उन्होने कहा कि बीजेपी पहले देश को यह बताए कि संसद की प्रमुख होने के बावजूद नये संसद भवन के उदघाटन में आखिर राष्ट्रपति के हाथों उदघाटन क्यों नही कराया गया।
उन्होने यह भी सवाल दागा कि श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में भी भाजपा की केन्द्र सरकार ने राष्ट्रपति को देश की संवैधानिक मुखिया होने के बावजूद आमंत्रित नही किया।
उन्होने बतौर उदाहरण कहा कि गुजरात मे सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद देश के संवैधानिक मुखिया के रूप में वहां मंदिर को देश को समर्पित करने जा चुके हैं।
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के बयान को भी राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया।
उन्होनें कहा कि सोनिया गांधी ने हम उम्र की महिला राष्ट्रपति के लम्बे भाषण को लेकर हमदर्दी जतायी।
राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा अब व्यर्थ में सोनिया गांधी के बयान को संदर्भ से भटकाते हुए अपनी ऊर्जा नष्ट कर रही है।
उन्होनें कहा कि वह सोनिया गांधी के राज्यसभा के सदन के बाहर दिये गये वक्तव्य का समर्थन करते हैं। उन्होनें यह भी कहा कि भाजपा स्वयं देश की राष्ट्रपति की मान मर्यादा और गरिमा के प्रति कतई संवेदनशील नहीं है। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी का बयान यहां मंगलवार को मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से निर्गत हुआ है।