विकास कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित कर रही जनता की जनसत्ता
राजा भैया की ठेकेदारों को दो टूक सलाह मानक के अनुरूप करे काम, गुणवत्ता का अभाव विकास की सबसे बड़ी बाधा बोले गोपाल भैया

विकास कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित कर रही जनता की जनसत्ता
राजा भैया की ठेकेदारों को दो टूक सलाह मानक के अनुरूप करे काम, गुणवत्ता का अभाव विकास की सबसे बड़ी बाधा बोले गोपाल भैया
प्रतापगढ़, कुंडा और बाबागंज विधानसभा में हो रहे कार्यों की गुणवत्ता पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के मुखिया की गंभीर दृष्टि तन गई है। राजा भैया ने प्रतिनिधि और एमएलसी गोपाल जी के माध्यम से दोनों विधानसभाओं में काम कर रहे ठेकेदारों को दो टूक लहजे में सूचित करवा दिया है कि कार्यों में गुणवत्ता से समझौता करने वाले ठेकेदारों को मनमानी करने से रोका जाए। यही नहीं जन प्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में रहे विकास कार्य का स्थलीय निरीक्षण करके ये सुनिश्चित करें कि मानकों के साथ खेल तो नहीं किया जा रहा है। बिहार ब्लाक के बेधन और कुढ़ा गांव में बन रही सड़क का भौतिक सत्यापन किया गया कि उन पर मानक के हिसाब से कार्य किया जा रहा है या नहीं।
बताते चलें कि राजा भैया क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहते है और जिला पंचायत, कुंडा और बाबागंज विधायक की निधि समेत प्रधानमंत्री सड़क योजना आदि तमाम मद से बड़े पैमाने पर विका की योजना लाते रहे है लेकिन गुणवत्ता के साथ निर्माण दाई एजेंसियों द्वारा समझौता करने से सड़के जल्दी खराब होने लगती है जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को उठाना पड़ता है और शिकायतें बनी की बनी रहती है।
शायद इसी को देखते हुए राजा भैया ने अपनी टीम को गुणवत्ता के लिए सजग कर दिया है। राजा भैया के इस कदम से क्षेत्र के लोगों में खुशी है कि अब उनके क्षेत्र के विकास कार्यों में मनमानी नहीं चलेगी। प्रतिनिधि हरिओम शंकर श्रीवास्तव इस कार्य के लिए स्थलीय निरीक्षण करना शुरू कर दिया है वहीं एलएलसी गोपाल भैया ने सभी विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ मीटिंग करके स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि कार्यों की गुणवत्ता पर दृष्टि रखी जाए।



