पुलिस ने चोरी करने वाले बड़े गिरोह का किया फर्दाफाश,कुल 11 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मोटर साइकिल चोरी करने वाले 11 अभियुक्तों को चोरी की कुल 9 मोटर साइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार
गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़
प्रतापगढ़। खबर प्रतापगढ़ से है जहां पुलिस को बड़ी सफलता मिली है,बाइक चोरी करने वाले बड़े गिरोह को पुलिस से किया गिरफ्तार,आरोपियों के पास से 8 बाइक, एक ई- स्कूटी और चार बैटरी पुलिस ने किया बरामद।
अधीक्षक अनिल कुमार द्वारा आपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर शिव नारायण वैस के कुशल पर्वेक्षण में थाना कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिरोही के नेतृत्व में उ0नि0 राजनारायण नायक और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत बढ़नी मोड़ व अन्य जगहों से चोरी की मोटर साइकिल कुल 9 दो पहिया वाहन 8 मोटरसाइकिल व एक ई- स्कूटी),4 बैटरी के साथ 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में पुलिस को बताया –
गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ में बताया कि वह सभी लोगो ने मिलकर यह सभी मोटर साइकिलों को चोरी किये है।बुलेट मो0सा0 को हम लोगों ने प्रतापगढ़ शहर से चुराया था । अपाची मो0सा0 को खदेरुआपुर प्रतापगढ़ सिटी से चुराया है। हम लोगों ने और भी मोटरसाइकिले चुराई है । जो एक जगह ईट भट्ठे की आड़ में रखा है । जहाँ पर कोई आता जाता नही है । इन मोटरसाइकिलो की हम लोग बारी-बारी से निगरानी करते रहते है। इस समय हमारे दो साथी वहाँ पर छिपाई हुई पाँच मोटरसाइकिलो की निगरानी कर रहे है। आज हम लोग ने इस बुलेट मो0सा0 व अपाची मो0सा0 को लेकर रानीगंज अजगरा थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ में कबाड़ी बादशाद के घर जा रहे थे । कि आप लोगों ने पकड़ लिया।बादशाह कबाड़ी के बारे में पूछने पर बताया गया कि हम सब लोग मिलकर दो पहिया वाहनों की चोरी करते है तथा ग्राहकों को घूम फिरकर सेट करते हैं । चोरी की गई गाड़ियाँ उनको बेचते हैं । जो गाड़ी हम लोग नही बेच पाते है।उन गाडियों के हिस्से पुर्जे अलग-अलग कर बादशाह कबाड़ी को बेच देते है। काफी समय पहले हम लोगों ने एक स्कूटी चोरी की थी। जिसके ग्राहक नही सेट हो पाये । तब हम लोगों ने ई-स्कूटी की बैट्री को अलग कर कबाड़ी बादशाह को बेच दिया था। इस तरह जो भी गाड़ियो को बेचने से जो पैसा मिलता है उससे अपने ऐशोआराम और शौक पूरा करते है ।
वही एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि बाइक चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीमों का गठन किया था, उन्होंने बताया कि इन आरोपियों की काफी समय से तलाश थी,इन्होंने कई गाड़ियां चोरी की थी ,इसमें एक आरोपी जो कि अभी कुछ दिन पहले तिहाड़ जेल से छुटकारा आया है, यह लोग चोरी किए गाड़ियों को लोकल ग्राहकों को भेज दिया करते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. विनय सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी मना का पुरवा थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़।
2. शुभम सिंह उर्फ नान पुत्र राजपूत सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी A B extension सुल्तानपुरी मंगोलपुरी नई दिल्ली हाल पता घीसा का पुरवा थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ ।
3. अमन सिंह पुत्र शिव बहादुर सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी घीसा का पुरवा थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ ।
4. आदित्य सिंह उर्फ अंकुर उर्फ डेंजर पुत्र राजू सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी ढ़ेरहना थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ ।
5. आकाश बौद्ध पुत्र दशरथ बौद्ध उम्र 21 वर्ष निवासी ढ़ेरहना थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ ।
6. अंकुर सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी पूरे खुशई थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ ।
7. जसवंत सिंह पुत्र राम बहोर उम्र 58 वर्ष निवासी खूंटाघाट महकनी थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ ।
8. इमरान पुत्र अब्दुल गफ्फार उम्र 23 वर्ष निवासी रानीगंज अजगरा थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ ।
9. बादशाह पुत्र उस्मान गनी उम्र 19 वर्ष निवासी रानीगंज अजगरा थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ ।
10. विपिन सिंह पुत्र सुरेश सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी फूलपुर नेवादा थाना बहरिया प्रयागराज हाल पता मना का पुरवा भुवालपुर डोमिपुर थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ ।
11. करन सिंह पुत्र इंद्र बहादुर सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी मना का पुरवा भुवालपुर डोमिपुर थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़ ।