आमिर खान ने बताई अपनी बुरी आदतें, कहा- रात भर करता था ड्रिंक और अब पाइप स्मोक
![](https://globalbharatnews.com/wp-content/uploads/2024/12/8-780x470.jpg)
आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। वह जब भी कोई काम करते हैं तो बहुत ही डेडिकेशन से करते हैं। अब आमिर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी कुछ बुरी आदतों के बारे में बताया। आमिर का कहना है कि वह पहले बहुत शराब पीते थे। वहीं अब वह पाइप स्मोक करते हैं। आमिर का कहना है कि उनका बड़ा स्ट्रगल है लैक ऑफ डिसिप्लिन। फिल्मों में वह जहां बहुत डिसिप्लिन्ड हैं वहीं लाइफ की बाकी चीजों में वह खुद को एक्सट्रीमिस्ट बोलते हैं।
दरअसल, नाना पाटेकर के साथ बात करते हुए आमिर बोलते हैं कि वह सेट पर काफी पंचुअल थे। वह बोले, ‘मैं हमेशा टाइम पर आता था। मैं फिल्मों के मामले में कभी इनडिसिप्लिन्ड नहीं था, लेकिन अपनी लाइफ में मैं था।’
आमिर की बुरी आदतें
नाना ने फिर आमिर ने उनकी बुरी आदतों के बारे में पूछा तो वह बोले, ‘मैं पाइप स्मोक करता हूं। अब मैंने ड्रिंक करना छोड़ दिया है, लेकिन एक पॉइंट पर मैं ड्रिंक भी बहुत करता था। जब मैं पीता था तो सारी रात पीता था।’
आमिर ने आगे कहा, ‘दिक्कत ये है कि मैं एक्स्ट्रीमिस्ट आदमी हूं तो मैं वही करता हूं जो मैं करता आया हूं। ये अच्छी बात नहीं है और मुझे इसका एहसास है। मुझे पता है मैं गलत कर रहा हूं, लेकिन मैं खुद को रोक नहीं सकता।’
साल में करेंगे एक फिल्म
आमिर ने इस दौरान यह भी कहा कि अब वह सोच रहे हैं कि साल में एक फिल्म करें, नहीं तो इससे पहले वह 3 साल में एक फिल्म करते थे। बता दें कि लास्ट आमिर फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे जिसमें करीना कपूर खान उनके साथ लीड रोल में थीं। हालांकि फिल्प बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं। अब वह सितारे जमीन पर नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ जेनेलिया डिसूजा होंगी।