ब्रेकिंग
प्रतापगढ़ में कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाई गई। 'दिल का दरवाजा' कहानी संग्रह का हुआ लोकार्पण। लालगंज एसीजेएम कोर्ट का कार्य शुरू होने पर अधिवक्ताओं में आक्रोश हड़ताल रही जारी डीएम ने बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन एवं विभिन्न चौराहों का किया निरीक्षण महाकुंभ प्रयागराज में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच का कुंभ दर्शन-गांधी दर्शन विश्व शांति सम... नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में 18 की मौत, देखे पूरी लिस्ट प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, एक महिला की मौत ,14 श्रद्धालु घायल सम्पूर्ण समाधान दिवस सदर में डीएम ने सुनी शिकायतें,12 मामलों का मौके पर किया निस्तारण राजेश्वर कामता प्रसाद पटेल शिक्षा निकेतन में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित। महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार में आग, आधा दर्जन लोग बाल-बाल बचे
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

गैंग बनाकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का सरागना गिरफ्तार, दिल्ली से हुआ गिरफ्तार

फेसबुक पर फर्जी अकाउण्ट बनाकर चार पहिया वाहनों को ठगों द्वारा मार्केट में बेचने के नाम पर लोगों के साथ करते थे ठगी

सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउण्ट बनाकर चार पहिया वाहनों को ठगों द्वारा मार्केट में बेचने के नाम पर लोगों के साथ करते थे ठगी

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में व साइबर क्राइम के जनपदीय नोडल अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के कुशल मार्गदर्शन में साइबर क्राइम थाना में दर्ज मुकदमा एक अभियुक्त की गिरफ्तारी करने में साइबर थाना पुलिस ने सफलता हासिल की।

पूरा मामला। बीते 20 सितंबर 2024 को साइबर क्राइम थाना आकर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था कि 6 अगस्त 2024 को व पीड़ित के मोबाइल के फेसबुक पर विक्रय हेतु चार पहिया वाहन बोलेरो माडल 2014 जिसका गाडी न0-UP 50 AF 5335 था, उसी विक्रय के काँलम में विक्रेता का मोबाइल नम्बर दर्ज था। पीड़ित ने जब सम्पर्क किया तो आरोपी ने अपना नाम कमलेश कुमार यादव आजमगढ़ उ0प्र0 का निवासी बताया, इसके बाद वादी मुकदमा को विश्वास में लेते हुये उस आरोपी द्वारा गाडी की आर0सी0 व अपना आधार कार्ड एवं फौज में सर्विस कैन्डिन कार्ड व्हाट्स उपरोक्त मोबाइल के माध्यम से वादी मुकदमा के व्हाट्सएप नम्बर पर व्हाट्स किया एवं सौदा तय हो जाने के उपरान्त उपरोक्त व्यक्ति द्वारा एन0ओ0सी0 एवं अन्य खर्चे हेतु 1,40,000/- की मांग की जिसे वादी के भाई पवन कुमार सुत माता बदल द्वारा भारतीय स्टेट बैंक शाखा मान्धाता से उपरोक्त व्यक्ति द्वारा दिये गये दलीलता दास के कई बार Phone Pay  के माध्यम से 99,807/- रु0 प्रार्थी के भाई द्वारा भेजा गया, उसके बाद शेष धनराशि उपरोक्त व्यक्ति के द्वारा दिये गये प्रशान्त कुमार महाराणा वादी मुकदमा के मित्र रवि कुमार यादव द्वारा 40,000/- रु0 पंजाब नेशनल बैंक शाखा रामगंज बाजार से स्थानान्तरण किया गया ।

इसके बाद आरोपी व्यक्ति, वादी मुकदमा से इन मो0 नम्बरो अलग-अलग से बात करता रहा था । जब वादी मुकदमा को इस बात का एहसास हो गया कि उसके साथ साइबर ठगी हो गयी है । तो अभियुक्तगणो द्वारा वादी मुकदमा से बात करना बन्द कर दिया गया । तब वादी मुकदमा द्वारा थाने आकर शिकायत की गयी । शिकायत प्राप्त होते ही साइबर क्राइम थाना अभियोग पंजीकृत करके घटना में प्रयुक्त मो0 नम्बरो बैनिफिशरी खातो का सम्बन्धित से विवरण प्राप्त करके गहन विवेचना करते हुए विवेचक राजेन्द्र प्रसाद यादव द्वारा बैनिफिशरी  खाते के धारक प्रशान्त कुमार महाराणा के नाम पता को तस्दीक करने व उसके अभिकथन को अंकित कराने के लिये संदिग्ध आरोपी को 35(3) BNSS की नोटिस प्रेषित की गयी । जाँच के क्रम में आज संदिग्ध आरोपी प्रशांत कुमार महाराणा दिल्ली 110037 भारत गिरफ्तार किया गया ।

पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया

आरोपी प्रशान्त कुमार महाराणा उपरोक्त व उसके साथियो द्वारा गिरोह बनाकर फेसबुक के माध्यम से, फेसबुक की अलग अलग आ0डी0 से चार पहिया वाहन को सस्ते दामो पर बेचने का विज्ञापन प्रसारित करके देशभर मे अनगिनत लोगो के साथ साइबर ठगी करके करोड़ो रुपये की ठगी की गयी है। अभियुक्त प्रशान्त कुमार महाराणा के मो0 फोन में उपलब्ध व्हाट्सएप चैटिंग व फेसबुक प्रोफाइल की गहना से जांच करने पर यह प्रमाणित होता है कि अभियुक्त प्रशान्त कुमार महाराणा व उसके साथियो द्वारा गिरोह बनाकर संगठित साइबर अपराध किया जा रहा है। इस गिरोह के विरुद्ध अब तक कुल 5 शिकायते प्राप्त हुई है।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button