जनसत्ता दल प्रदेश अध्यक्ष ने कोमल सरोज के परिजनों से मुलाक़ात
रानीगंज के बांसी गांव में पहुंचकर विधायक विनोद सरोज ने जताई संवेदना

जनसत्ता दल प्रदेश अध्यक्ष ने कोमल सरोज के परिजनों से मुलाक़ात
प्रतिनिधिमंडल ने दिया हर संभव सहायता का आश्वासन
रानीगंज के बांसी गांव में पहुंचकर विधायक विनोद सरोज ने जताई संवेदना
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के चर्चित हत्या कांड जिसने जिले को हिला कर रख दिया, पुलिस पर हमले से लेकर हंगामे के बाद अब मृतक कोमल सरोज के घर बड़े नेताओं का पंहुचना जारी है। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के बांसी गांव निवासी कोमल सरोज की दर्दनाक मृत्यु पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का एक प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार भी प्रदेश अध्यक्ष व बाबागंज विधायक विनोद सरोज के नेतृत्व मे उनके परिजनों से मिला। प्रतिनिधिमंडल में उनके के साथ बिहार ब्लॉक प्रमुख राम चंदर सरोज भी शामिल थे।
विधायक विनोद सरोज ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और इस कठिन समय में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह घटना परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है समाज के लिए शर्मिंदगी की बात है। विधायक ने परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाने की बात कही।उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया की राजा भैया परिवार की संवेदनाये आप के साथ है, यही नही मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता राशि दिलाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय मिले ये सुनिश्चित करवाया जाएगा।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख विहार पति राम चंद्र सरोज, प्रधान रायपुर भरखी अरविंद सरोज, प्रधान नीलमणि सिंह, राजेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में जनसत्ता दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए संगठन की ओर से हरसंभव सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।