राज्य सभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने संगम में डुबकी लगाई।
उन्होनें कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हर छठवें और बारहवें वर्ष पर सैकड़ो वर्षो से होता आ रहा है। सरकार चाहे जिसकी रही हो आम श्रद्धालुओं के लिए सभी ने समुचित व्यवस्थाओं को ही प्राथमिकता दी जाती है।

प्रमोद तिवारी ने संगम में लगायी डुबकी, राष्ट्र एवं समाज के लोकमंगल की किया प्रार्थना।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
प्रयागराज, 27 जनवरी।
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने गणतंत्र दिवस पर तीर्थराज प्रयाग के महाकुंभ में पवित्र संगम स्नान किया और राष्ट्र तथा समाज के लोकमंगल की प्रार्थना की।
राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के साथ उनकी छोटी सुपुत्री प्रोफेसर डॉ. विजयश्री सोना भी संगम स्नान करने पहुंची।
राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन धर्म और आस्था से जुड़ा हुआ है। उन्होने कहा कि सरकार और प्रशासन को महाकुंभ में आम श्रद्धालुओं को संगम स्नान तथा दर्शन पूजन के लिए सुविधाओं और प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए।
उन्होनें कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हर छठवें और बारहवें वर्ष पर सैकड़ो वर्षो से होता आ रहा है। सरकार चाहे जिसकी रही हो बिना राजनीतिक ढ़िढोरा पीटे आम श्रद्धालुओं के लिए सभी ने समुचित व्यवस्थाओं को ही प्राथमिकता दी जाती है।
राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने सादगी के साथ आम श्रद्धालुओं के बीच संगम स्नान किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने संगम में अपनी छोटी बेटी प्रो. डॉ. विजयश्री सोना के साथ स्नान किया। संगम स्नान कर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने धर्मगुरूओं से भी मुलाकात किया।
राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के संगम स्नान व दर्शन पूजन की जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने सोमवार को जारी विज्ञप्ति में दी है।