गरीबों की सेवा ही मानव धर्म – राजा भइया
निःशुल्क नेत्र शिविर के प्रथम चरण का समापन, 120 मरीजों का ऑपरेशन

गरीबों की सेवा ही मानव धर्म – राजा भइया
निःशुल्क नेत्र शिविर (प्रथम चरण) का समापन, 120 मरीजों का ऑपरेशन
कुंडा प्रतापगढ़। राजा भइया यूथ ब्रिगेड के संयोजन में योगीराज देवरहा बाबा चैरिटेबल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के प्रथम चरण का समापन शुक्रवार को कुंडा नगर स्थित बजरंग महाविद्यालय में गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ। शिविर में कुंडा विकास खंड के बड़ी संख्या में जरूरतमंदों ने लाभ उठाया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया ने कहा कि मानव जीवन का मूल उद्देश्य गरीबों, असहायों और जरूरतमंदों की सेवा करना है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना ही सच्चा मानवीय धर्म और महान कार्य है। उन्होंने बताया कि शिविर के अंतर्गत कुल 120 नेत्र रोगियों का सफल ऑपरेशन कराया गया। ऑपरेशन के उपरांत सभी लाभार्थियों को आवश्यक दवाइयां, चश्मे तथा ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित किए गए। साथ ही, मरीजों को सुरक्षित रूप से वाहनों द्वारा उनके घर तक पहुंचाया गया।

प्रतिनिधि हरिओम शंकर श्रीवास्तव के नेतृत्व राजा भइया यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता सभी नेत्र रोगियों के सेवा में लगे रहे समारोह में बाबागंज विधायक विनोद सरोज, पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डॉ. के. एन. ओझा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव प्रमुख कुंडा संतोष सिंह, पूर्व प्रमुख वर्तमान जिला पंचायत सदस्य बबलू सिंह बछरौली, पूर्व प्रमुख बाबागंज हितेश प्रताप सिंह पंकज, पूर्व प्रमुख विहार प्रफुल्ल सिंह डब्बू,कालाकांकर रमेश सरोज, बाबागंज रामयश सरोज, विहार राम चंद्र सरोज,कुंडा चेयरमैन शिवकुमार तिवारी, डेरवा कुंवर बहादुर पटेल,विनोद पटेल जिला पंचायत सदस्य, विजय पांडेय, इंद्रदेव पटेल, ध्यानी सिंह डीहा, रविंद्र प्रताप सिंह, अतुल सिंह, आशीष सिंह, रामू सिंह, गया पाल सिंह,नील मणि अतुल सिंह राणा,भीम यादव, अनीश यादव , अनुराग ओझा, बल्लू पांडेय, सुमित तिवारी, समाजसेवी नीतीश पांडेय,आदि गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सहयोग देने वाले सभी चिकित्सकों, स्वयंसेवकों और दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।



