नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में 18 की मौत, देखे पूरी लिस्ट
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में मुआवजे की घोषणा करते हुए मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख का मुआवजा का एलान किया है

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। यह भगदड़ प्लेटफार्म संख्या 14 और 15 पर हुई, जहां प्रयागराज जाने वाली ट्रेन के यात्रियों की भारी भीड़ थी।
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया कि लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल में 15 लोगों को मृत अवस्था में लाया गया था और दो को छोड़कर सभी मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है ।
भगदड़ के कारणों की जांच के लिए रेल मंत्री अश्निनी वैष्णव ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं । इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी दुख जताया है ।
*नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में मुआवजे की घोषणा..*.
मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख का मुआवजा। गंभीर रूप से घायल लोगों को ₹2.5 लाख का मुआवजा।मामूली रूप घायल लोगों को ₹1 लाख की सहायता।घटना के बाद प्रशासन ने प्रभावित परिवारों के लिए राहत की घोषणा की है।
*मृतकों की सूची*
नीरज (वैशाली, बिहार)
शांतिदेवी (नवादा, बिहार)
पूजा कुमार (नवादा, बिहार)
संगिता मलिक (भिवानी, हरियाणा)
पूनम महावीर (एन्क्लेव, दिल्ली)
ममता झा (नांगलोई, दिल्ली)
रिया सिंह (सागरपुर, दिल्ली)
बेबी कुमारी (बिजवासन, दिल्ली)
मनोज (नांगलोई, दिल्ली)
आहादेवी (बक्सर, बिहार)
पिंकी देवी (संगम विहार, दिल्ली)
शीला देवी (सरिता विहार, दिल्ली)
व्योम (बवाना, दिल्ली)
पूनम देवी (सारण, बिहार)
ललिता देवी (परना, बिहार)
सुरुचि (मुजफ्फरपुर, बिहार)
कृष्णा देवी (समस्तीपुर, बिहार)
विजय साह (समस्तीपुर, बिहार)
