मानिकपुर थाना क्षेत्र मे युवती के साथ सामूहिक दुराचार का आरोप
युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज तीन युवक जबरन ले गये थे मुंबई

मानिकपुर थाना क्षेत्र मे युवती के साथ सामूहिक दुराचार का आरोप
युवती के अपहरण का मामला दर्ज तीन युवक जबरन ले गये थे मुंबई
प्रतापगढ़, मानिकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को जबरन उठा ले जाने के मामले मे पिता की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पिता का आरोप है की गांव के 3 लोग उसकी बिटिया को जबरन मुंबई उठा ले गये थे। वहां कई दिन रुक कर वापस आये और उसकी बेटी बदहवास हालात मे घर पंहुची। अब 3 युवक और मुंबई तक की यात्रा के विषय मे पिता का आरोप गौर करने लायक है की हो समता है की सामूहिक दुराचार की बात सच हो। मानिकपुर पुलिस इस मामले मे कोई प्रभावी कार्यवाई करती नजर नही आ रही है। फिलहाल पुलिस ने अपहरण का मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी अभी भी चैन से घूम रहे है। पीड़ित पिटा का आरोप है की उसकी बेटी को जबरिया ले जाने के मामले मे पुलिस की कार्यशैली संतोषजनक नही है क्यो की जिस तरह से मामले मे पुलिसिया गतिविधि हो रही है वो सवालो के घेरे मे है।
इस मामले मे थाना प्रभारी दीप नारायण का कहना है की तहरीर के बाद जबरण उठा ले जाने का मामला दर्ज कर लिया गया है, अब लड़की का मेडिकल करवाया जा रहा है यदि दुराचार का मामला साबित होता है तो मामले मे धाराएं बढ़ाई जाएगी।