ब्रेकिंग
जच्चा बच्चा की मौत के मामले में जांच को पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम भंवरी सराय में गैस रिसाव से हुई मौतों पर पीड़ितों से मिले प्रमोद तिवारी। कांग्रेसजनों ने मोमबत्ती जलाकर पहलगाम के दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। सकरदहा मे युवाओं ने निकाला जन आक्रोश रैली फूंका नापाक पाकिस्तान का पुतला बरई कप का भव्य आयोजन शुरु हुयी प्रदेश स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता कब्जा न मिलने से परेशान दलितों को एलएलसी ने दिलाया न्याय प्रताप सदन जनसत्ता दल कार्यालय पर आतंकी हमले मारे गए मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि लोक निर्माण विभाग से संबंधित कार्य योजनाओं को लेकर जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श हेतु बैठक सम्पन्न पट्टी पुलिस ने लूट,रंगदारी,धोखाधड़ी के शामिल तीन शातिर बदमाशों को लूट के 50,000 रुपये के साथ किया गय... जिला कारागार निरुद्ध तीन कैदियों ने उत्तीर्ण किया यूपी बोर्ड की परीक्षा, दो कैदी काट रहे हैं आजीवन क...
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

वर्ष प्रतिपदा पर स्वयंसेवकों ने नगर में निकाला पथ संचलन

संघ शताब्दी वर्ष में संकल्पित भाव के साथ राष्ट्र के उत्थान हेतु स्वयंसेवक करें अपने कर्तव्यों का निर्वहन - सह प्रांत प्रचारक सुनील

संघ शताब्दी वर्ष में संकल्पित भाव के साथ राष्ट्र के उत्थान हेतु स्वयंसेवक करें अपने कर्तव्यों का निर्वहन – सह प्रांत प्रचारक सुनील

गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़

प्रतापगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा नगर स्थित शहीद उद्यान में वर्ष प्रतिपदा उत्सव का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में संघ के स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आद्य सरसंस्थापक प.पू.डॉ.केशव बलिराम हेडगेवार को ‘आद्य सरसंघचालक प्रणाम किया। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद काशी प्रांत के सह प्रांत प्रचारक सुनील ने कहा कि आज का यह दिन विशेष दिन है,क्योंकि आज के दिन ही ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी।आज के दिन ही मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का राज्याभिषेक भी हुआ था।

हिंदू नव वर्ष का शुभारंभ भी आज के दिन से हुआ । संघ के स्वयंसेवकों के लिए आज का दिन विशेष है, क्योंकि संघ के संस्थापक परम पूज्य डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म आज के ही दिन हुआ था। सह प्रांत प्रचारक सुनील ने कहा कि आद्य सरसंघचालक प्रणाम करने के लिए प्रत्येक स्वयंसेवक प्रतिवर्ष इंतजार करते हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारतीय नववर्ष को ‘वर्ष प्रतिपदा ‘ उत्सव के रूप में मनाता है। उन्होंने कहा कि संघ अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है,इसलिए प्रत्येक स्वयंसेवक संकल्पित भाव के साथ राष्ट्र उत्थान हेतु अपने कर्तव्य का सतत निर्वहन करता रहे। इस दौरान उन्होंने शताब्दी वर्ष में मनाए जाने वाले विविध कार्यक्रमों पर विस्तृत प्रकाश डाला। इसके उपरांत घोष के साथ कदम से कदम मिलाते हुए गांजे बाजे व उत्साह के साथ स्वयंसेवकों ने नगर में पथ संचलन किया। इस दौरान जगह-जगह पर नगर वासियों ने स्वयंसेवको पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शहीद उद्यान से शुरू किया गया पथ संचलन नगर के अंबेडकर चौराहा, राजपाल टंकी,चौक घंटा घर, भगवा चुंगी होते हुए ट्रेजरी चौराहा के रास्ते पुनः शहीद उद्यान पहुंचा जहां पर राष्ट भक्ति गीत के साथ समापन हुआ।

इस मौके पर प्रमुख रूप से विभाग संघचालक रमेश,नगर संघचालक राजनरायन,विभाग कार्यवाह हरीश,विभाग प्रचारक प्रवेश, जिला कार्यवाह हेमन्त कुमार ,जिला प्रचारक प्रवीण, नगर कार्यवाह शिव सोनी,नगर प्रचारक विवेकानंद, अंकित, प्रचार प्रमुख अंकुर , विभाग प्रचारक प्रमुख प्रभा शंकर, कार्तिकेय, भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, सदर विधायक राजेंद्र मौर्य, पूर्व विधायक धीरज ओझा, अशोक राय, महेश गुप्ता, राहुल सिंह, शिव शंकर, बृजेश सौरभ, शिवेश शुक्ल, रघुवीर उपाध्याय, सौरभ, अभय, सतीश, अंल्केश, राजेश त्रिपाठी, आशीष, सुमित,धीरज, वेद, विजय, राघवेन्द्र, अजीत, भाजपा नेता आशुतोष त्रिपाठी, डॉ जेपी वर्मा, संतराम, उमंग, सीतांशु, डॉ अनूप,अनुज, प्रभात, पीयूष कांत शर्मा, वीरेंद्र सिंह, राजेश जायसवाल, सर्वोत्तम सहित भारी संख्या में स्वयंसेवक के शामिल रहे।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button